एक बार फिर से आर्यन खान की जमानत याचिका हुई खारिज, अब कैदियों के साथ जेल में रहने वाले हैं शाहरुख़ के बेटे

आर्यन खान केस में अब तक जो भी खुलासे किए जा रहे हैं, उनको देखने को बाद अदालत ने एक बार फिर से आर्यन खान की जमानत को टाल दिया है. इससे पहले आर्यन को एनसीबी ने ड्रग्स क्रूज़ पार्टी के लिए हिरासत में लिया था और बाद में यह रिमांड पीरियड बढ़ा दिया गया था. लेकिन अब 14 अक्टूबर को होने वाली जमानत सुनवाई को एक बार फिर से कोर्ट ने मुल्तवी कर दिया है. ऐसे में 20 अक्टूबर तक एक बार फिर से आर्यन खान को जेल में रहना पड़ेगा. कहा जा रहा है कि आर्यन खान को अब दूसरे अन्य कैदियों के साथ जेल में शिफ्ट किया जाने वाला है इसके लिए उनका और अन्य आरोपियों का कोरोना टेस्ट भी करवा दिया गया है.

टेस्ट के बाद होंगे दूसरी जेल शिफ्ट

गौरतलब है कि कोर्ट के निर्देश अनुसार आर्यन खान की जमानत अभी मुल्तवी करके उनकी रिमांड को 5 और दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. जेल अधिकारीयों ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आर्यन खान और अन्य आरोपियों का कल कोरोना टेस्ट किया जा चूका है ऐसे में यदि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो आर्यन खान को बैरक नंबर 1 से निकाल कर आम कैदियों के साथ कैदी जेल में शिफ्ट कर दिया जाएगा. फ़िलहाल अभी के लिए उन्हें सबसे दूर रखा गया है.

जेल में ही खाना खाएंगे अब आर्यन

जेल अधिकारीयों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आर्यन खान के साथ रखे गए अन्य कैदियों को अब तक घर से भेजे गए कपड़े पहनने की अनुमति दी गई है लेकिन उन्हें बाहर का कुछ भी खाने का अब तक कोई हुकुम नही मिला है. इसलिए आर्यन खान को ना चाहते हुए भी जेल का बना हुआ भोजन ही खाना पड़ रहा है. इसके इलावा यह जानकारी भी सामने आ रही है कि आर्यन खान को कुछ कूपन्स के ज़रिए बिस्किट के पैकेट्स, पानी की बोतलें और स्नैक्स दिए गए थे. इसके इलावा उन्हें साधारण कैदियों की तरह ही सोने का बिस्तर और चादर दी गई हैं.

शाहरुख़ के फैन्स हुए निराश

जानकारी के लिए बता दें कि सतीश मानशिंदे और अन्य लोगों को यह उम्मीद थी कि कोर्ट इस बार उन्हें जमानत दे देगी लेकिन जब कोर्ट ने उन्हें फिर से हिरासत में रहने का हुकुम दे दिया तो शाहरुख़ खान के फैन्स में खासी निराशा देखने को मिली. बता दें कि शाहरुख़ खान ने आर्यन की पैरवी के लिए सतीश मानशिंदे के इलावा अमित देसाई को हायर किया हुआ है. दोनों ने ही अपनी तरफ से आर्यन के बचाव के पक्ष के लिए दलीले दी थी लेकिन इसके बावजूद भी वह उन्हें जल्दी जमानत नहीं दिलवा पाए. ख़बरों के अनुसार अब आज एक बार फिर से आर्यन की सुनवाई होगी अब देखना यह बाकी है कि इस बार आर्यन को आखिरकार बेल नसीब होती है या फिर से उन्हें जेल में सोने का बुलावा आ सकता है.