आर्यन खान बने कैदी नंबर 956, जानिए आखिर क्यों शाहरुख़ खान ने घर से भिजवाए थे 4500 रूपये?

आर्यन खान क्रूज़ शिप मामला इन दिनों भारत देश में सबसे अधिक सुर्खियां बटोरने वाला मामला बन चुका है. इसका एकमात्र कारण शाहरुख़ खान हैं. दरअसल, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने 7 लोगों के साथ हिरासत में लिया है जिसके बाद से अब तक उन्हें जमानत नहीं मिली है. हाल ही में कोर्ट ने आर्यन खान की जमानत याचिका को रद कर दिया था जिसके बाद अब उन्हें 20 अक्टूबर तक और रिमांड में रहना पड़ेगा. इसके बाद मुंबई सेशन कोर्ट यह तय करेगी कि आगे आर्यन को जमानत मिलेगी या अभी भी उन्हें जेल में रहना पड़ेगा. गौरतलब है कि 2 अक्टूबर से ही आर्यन की मुस्बितें बढ़ती देखने को मिल रही हैं वहीँ अभी उन्हें साधारण कैदियों के कारण मुंबई के आर्थर रोड मौजूद जेल में शिफ्ट किया गया है.

कोरोना रिपोर्ट आई थी नेगेटिव

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नए नियमों के अनुसार अब किसी भी कैदी को जेल में भेजने से पहले उसका कोरोना टेस्ट किया जाता है. ऐसे में अगर रिपोर्ट नेगेटिव आती है तभी किसी को जेल भेजा जाता है. वहीँ आर्यन खान को बैरक नं. 1 में आईसोलेशन के लिए रखा गया था. अब जब उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी तो उसे जांच के बाद आम कैदियों के साथ आर्थर रोड जेल में रखा गया है. हालाँकि अभी उनके बैरक का खुलासा नही हुआ है लेकिन ख़बरों की माने तो उन्हें कैदी नंबर 956 का टैग दिया गया है.

बंदी नंबर है 956

गौरतलब है कि आर्यन को जो नंबर दिया गया है उसको जेल की भाषा के अनुसार बंदी नंबर भी कहा जाता है. यानि आर्यन का बंदी नंबर फ़िलहाल 956 है. उन्हें जेल के अंदर सब इसी बंदी नंबर से बुलाएँगे. हालाँकि वह एक पॉपुलर स्टार किड हैं ऐसे में उनकी पहचान महज़ बंदी के तौर पर करना उनके लिए काफी दुखद अनुभव भी साबित हो सकता है. कहा जा रहा है कि जब तक आर्यन जेल में रहेंगे तब तक उन्हें इसी नंबर से बुलाया जाएगा. इसके इलावा आर्यन खान को बाकी सब कैदियों की तरह ही नार्मल ब्लैंकेट और एक चादर दी गई है ताकि वह रात में सो सकें.

घर से आए थे 4500 रूपये

हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार आर्यन को घरवालों की तरफ से 4500 रूपये मनी आर्डर किए गए थे जोकि उन्हें आर्थर रोड में जेल अधिकारीयों द्वारा प्राप्त हुए थे. यह पैसे खान परिवार ने उन्हें कैंटीन के खर्चे के लिए भिजवाए थे. बता दें कि एक बंदी कैदी को केवल 4500 रूपये प्रति माह ही मनी आर्डर के तौर पर भेजे जा सकते हैं. इसके इलावा आर्यन को जेल का ही भोजन खाना पड़ेगा. ख़बरों की माने तो आर्यन को पहनने के लिए फ़िलहाल घर से ही कपडे भेजे जा रहे हैं जिसकी छूट उन्हें अदालत ने दी है. ऐसे में अब आर्यन खान और उनके साथ पकडे गए सह आरोपियों को जेल का ही खाना खिलाया जा रहा है.