ड्रग्स क्रूज़ पार्टी के चलते आर्यन खान को हुई 14 दिनों की रिमांड, जमानत याचिका को लेकर भी कोर्ट ने किया इनकार

क्रूज ड्रग केस में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को कोर्ट से राहत नहीं मिली है. उसकी जमानत याचिका खारिज हो गई.ड्रग्स केस में कोर्ट ने आर्यन खान को 7 अक्टूबर तक के लिए NCB कस्टडी में भेज दिया था. आज उनकी कस्टडी की अवधि खत्म हुई. कोर्ट में मामले की सुनवाई शुरू हुई और आर्यन खान और 7 अन्य आरोपियों को बेल नहीं मिली. उन्हें अगले 14 दिनों के लिए जूडिशियल कस्टडी यानी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मगर ये आठों आरोपी जेल नहीं जाएंगे. क्योंकि उनके पास कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं है. ऐसे में उन्हें आज की रात NCB के दफ्तर में ही गुज़ारनी होगी. मैजिस्ट्रेट के आदेशानुसार इस दौरान ये लोग अपने परिवारवालों से भी मिल सकेंगे. आर्यन के वकील सतीष मानशिंदे ने बेल की अर्जी लगा दी है. उम्मीद थी कि इस पर आज ही सुनवाई हो जाएगी. मगर ASG अनिल सिंह ने कहा कि बेल पर सुनवाई स्पेशल NDPS कोर्ट में ही होगी. फाइनली मैजिस्ट्रेट ने कहा कि आर्यन की बेल अर्जी पर सुनवाई 8 अक्टूबर को सुबह 11 बजे होगी.

NCB ने ड्रग्स केस में दो नए गिरफ्तार लोगों को कोर्ट के सामने पेश किया. इसमें से एक नाम है अचित कुमार. बताया जा रहा है कि अचित किसी तरह से आर्यन खान से जुड़े हुए हैं. NCB ने कोर्ट को बताया कि आर्यन खान के बयान के आधार पर अचित की गिरफ्तारी हुई है. NCB की ओर से प्रोसीक्यूटर अद्वैत सेठना ने कोर्ट को बताया कि अचित एक ड्रग सप्लायर हैं. उनके पास 2.6 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. अब तक इस मामले में कुल 18 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस मामले में एक विदेशी शख्स को भी जोड़ा जा रहा, जिसे इंटनेशनल ट्रैफिकिंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

आज कोर्ट में सुनवाई के दौरान आर्यन खान ने बताया कि उनके साथ क्रूज़ शिप पर जाने वाली रात क्या-क्या हुआ. आर्यन बताते हैं कि वो क्रूज़ पर जाने के लिए टर्मिनल पहुंचे. वहां पहुंचते ही उन्हें अरबाज़ मर्चेंट दिखे. अरबाज़ को वो पहले से जानते थे, तो दोनों साथ ही शिप पर जाने लगे. मगर इसी दौरान उन्हें NCB के लोगों ने रोक लिया. उनसे पूछा गया कि क्या उनके पास ड्रग्स है. आर्यन ने मना किया. इसके बाद NCB के लोगों ने मेरा बैक चेक किया. फिर आर्यन को चेक किया. मगर उनके पास से कुछ भी नहीं मिला. इसके बाद आर्यन का फोन ले लिया गया और उन्हें NCB के दफ्तर लाया गया. इसके बाद NCB अधिकारियों ने उनके फोन से तमाम डेटा डाउनलोड किया और उसी के आधार पर उनसे पूछताछ करने लगे.

आर्यन ने ये भी कहा कि वो इस बात से इन्कार नहीं कर रहे कि अरबाज़ मर्चेंट उनके दोस्त हैं. मगर उन्हें अरबाज़ की दूसरी एक्टिविटीज़ के बारे में नहीं पता था. वो इसमें जोड़ते हैं कि जितने भी लोग इस मामले में गिरफ्तार किए गए हैं, उनमें से किसी के साथ उनका कोई कॉन्टैक्ट नहीं था. बकौल आर्यन, उन्हें क्रूज़ पर आने का इनविटेशन उनके प्रतीक नाम के दोस्त ने दिया था. वो किसी तरह से ऑर्गनाइज़र्स को जानते थे. शायद क्रूज़ पर ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए उन्हें वहां इनवाइट किया गया था.