आर्यन खान को जेल का खाना नहीं आ रहा पसंद, शाहरुख खान ने अपने लाडले के लिए मनी ऑर्डर से भेजे इतने रुपए

शाहरुख खान के लाडले बेटे आर्यन खान इन दिनों मुश्किल परिस्थितियों से गुजर रहे हैं। मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गुरुवार को भी कोर्ट के द्वारा जमानत नहीं मिली। अब इसका मतलब यह है कि आर्यन खान को अगले 5 दिनों तक जेल में ही रहना पड़ेगा। आपको बता दें कि 15 अक्टूबर से लेकर 19 अक्टूबर तक मुंबई सेशन कोर्ट की छुट्टी रहेगी, जिसकी वजह से अब आर्यन खान को इतने दिनों तक जेल में रहना होगा। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इस समय के दौरान आर्थर रोड जेल में बंद है। अब जेल के अंदर आर्यन खान की पहचान कैदी नंबर N956 है। जी हां, आर्यन खान को अब जेल में कैदी नंबर N956 कहा जाता है।

बता दें आर्यन खान के साथ जेल के अंदर अन्य आरोपियों की तरह ही व्यवहार किया जाएगा। उनको किसी भी प्रकार की खास सुविधा नहीं दी जाएगी। अगर हम कानून के अनुसार देखें तो जेल के अंदर बंद आर्यन खान को जेल में मिलने वाला खाना ही खाना पड़ेगा जो बाकी कैदियों को दिया जाता है। इतना ही नहीं बल्कि जेल प्रशासन बाकी कैदियों के साथ जैसा व्यवहार करती है, उसी प्रकार आर्यन खान के साथ भी व्यवहार करेगा।

मिली जानकारी, के अनुसार आर्यन खान को जेल का खाना बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। वह जेल का खाना बिल्कुल भी नहीं खा पा रहे हैं। इसी वजह से शाहरुख खान ने अपनी लाडले बेटे के लिए मनी आर्डर के जरिए जेल में पैसे भेजे हैं ताकि उनका लाडला बेटा आर्यन कैंटीन से खाना खा सकें। आर्यन खान को जेल के अंदर किसी भी प्रकार की स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दी जा रही है। कोर्ट के द्वारा यह सख्त निर्देश हैं कि कैदी को किसी भी प्रकार से बाहर का खाना नहीं दिया जाएगा। जो जेल के अंदर खाना मिलता है, वही आर्यन खान को भी खाना पड़ेगा लेकिन आर्यन खान को जेल का खाना बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। ऐसे में उनके पिता शाहरुख खान ने पैसे भेजे हैं जिससे जेल में बनी कैंटीन से आर्यन खाना खरीद कर खा सकते हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख खान ने अपने लाडले बेटे आर्यन खान के लिए 11 अक्टूबर को 4500 रूपए का मनी ऑर्डर भेजा है। अगर आर्यन को जेल का बना हुआ खाना नहीं खाना है तो ऐसे में वह कैंटीन से मनी आर्डर के द्वारा मिले पैसे से खाना खरीद कर खा सकते हैं। आपको बता दें कि एक महीने में सिर्फ 4500 रुपए का है मनी ऑर्डर दिया जा सकता है, यह जेल का नियम है।

आपको बता दें कि जेल के अंदर सभी कैदियों को सुबह 6:00 बजे उठना पड़ता है इसलिए आर्यन को भी सुबह 6:00 बजे ही उठना होगा। सुबह 7:00 बजे नाश्ता मिलेगा, जिसमें शिरा और पोहा परोसा जाता है। दोपहर और रात को खाने में रोटी, सब्जी और दाल दिया जाता है। रात के खाने की बात करें तो शाम को 6:00 बजे खाना कैदियों को परोस दिया जाता है। अगर किसी कैदी को रात 8:00 बजे खाना खाना है तो ऐसे में उनको शाम को 6:00 बजे ही अपने खाने की प्लेट में खाना लेकर रखना होगा और वह 8:00 बजे खा सकते हैं। आर्यन खान को भी इसी प्रकार से प्लेट में खाना शाम को ही लेकर रखना पड़ेगा और वह 8:00 बजे डिनर करना चाहे तो कर सकते हैं।

आपको बता दें कि आर्यन खान जेल के अंदर अभी भी घर के ही कपड़ों में रहते हैं क्योंकि उनको अभी तक जेल से यूनिफार्म नहीं मिली है। आर्यन खान अभी तक अपनी जिंदगी ऐश-ओ-आराम के साथ व्यतीत करते थे परंतु अब जेल में उनको आम कैदी की तरह अपना जीवन बिताना पड़ रहा है, जो उनके लिए बहुत मुश्किल हो रहा है।