इधर जेल में बुरी तरह से बेबस हो चुके आसाराम की सामने आई तस्वीरें, उधर आश्रम के कुनबे में चला कलह

विवादित साधक आसाराम पिछले काफी समय से नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में जेल में सज़ा काट रहे हैं. उन्हें लेकर जेल से लगातार कोई न कोई खबर सामने आती ही रहती है. कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि आसाराम के साथ जेल में काफी अच्छा बर्ताव होता है और उन्हें आम कैदियों से अलग रखा जाता है तो वहीँ कुछ का कहना है कि जेल में वह साधारण कैदी की तरह ही जीने को मजबूर है और उनकी हालत बाद से बदतर होती नज़र आ रही है. इस बीच उनकी कुछ तसवीरें भी हमारे हाथ लगी है जो जेल में उनकी हालत को साफ़ बयान कर रही हैं. फ़ोटोज़ देख कर यह कहना गलत नही होगा कि उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम बापु का जेल वाला जीवन तरस योग है. उनकी सजा के बावजूद भी बहुत से साधक उनके रिहा होने का इंतज़ार कर रहे हैं वहीँ दूसरी तरह आश्रम के कुनबे में अलग ही कलह देखने को मिल रही है.

मिली जानकारी के अनुसार जब से आसाराम को उम्रकैद हुई है तब से उनके कुछ साधक आपस में आश्रम को लेकर लगातार भिड़ रहे हैं. वहीँ सोशल मीडिया पर भी उनकी लड़ाई को और हवा दी जा रही है. आए दिन आसाराम से जुड़े कोई न कोई कागज़ मीडिया के सामने पेश किए जा रहे हैं जिनमे से अधिकतर अस्पतालों या फिर जेल के रिकॉर्ड ही शामिल हैं. इसके इलावा साधकों द्वारा पहली बार जेल से आसाराम की कुछ तस्वीरें सामने लाई गई हैं जो उनकी दुर्दशा को बखूबी दर्शा रही हैं. इसके इलावा कुछ साधक उनकी तस्वीरों से यह साबित करना चाहते हैं कि जिन लोगों पर सबसे अधिक विश्वास किया है वो गद्दार निकले हैं जबकि दूसरा गुट इन सब आरोपों को गलत बता रहा है और कह रहा है कि आसाराम जेल में पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

आसाराम के इन साधकों ने बसाई अलग दुनिया

बता दें कि आसाराम के इलावा उनके साथ शिवा, प्रकाश, शरत और शिल्पी को भी सज़ा सुनाई गई थी लेकिन आसाराम के इलावा बाकी अन्य सभी आरोपियों की जमानत हो चुकी है. हालाँकि उस समय प्रकाश ने जमानत लेने से मना कर दिया था क्यूंकि उसका कहना था कि वह जेल में ही रुक कर आसाराम की सेवा करना चाहता है. लेकिन पांच साल के बाद जब फैसला आया तो प्रकाश और शिव को भी बरी कर दिया गया था जिसके बाद से दोनों गायब हैं. दोनों के नंबर भी बंद हो चुके हैं. लेकिन न्यूज़ मीडिया भास्कर टीम ने एक कॉल रिकॉर्डिंग प्राप्त की थी जिसके अनुसार दोनों ही साधकों ने अब आश्रम त्याग कर अपनी अलग घर ग्रहस्थी बसा ली है.

आसाराम पर लग रहे गलत इल्जाम

बता दें कि आसाराम को लेकर अह्स्र्म के अलग अलग जुट बन चुके हैं. एक जुट अगर उनकी पैरवी कर रही है तो वहीँ दूसरा ग्रुप उनको गलत बता रहा है. अर्जुन, चेतन, नीता और रामा के अनुसार दूसरा समूह आसाराम के खिलाफ विभिन्न अदालतों में गलत पैरवी कर रह्य है. उनका कहना है कि जिस नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ था वह लोग उसके परिजनों से मिले हुए हैं और आसाराम का गलत इलाज करवा कर उन्हें जेल में परेशान कर रहे हैं. वहीँ ठाकुर, राहुल, मिहीर और निलेश पर आश्रमों पर कब्ज़ा करने का आरोप लगाया जा रहा है. यूट्यूब के एक चैनल ‘रियल फैक्ट’ के अनुसार इन्हें भारती श्री द्वारा प्रशय देना बताया जा रहा है. दरअसल भारती श्री की एक ऑडियो वायरल हुई थी जिसमे वह आसराम के रक्षकों का विनाश करने के लिए साधकों को एकजुट होने के लिए कह रही हैं.