बुरी नजर से लेकर शनि दोष तक, काला धागा बांधने के हैं कई फायदे, लेकिन इन नियमों का रखें ध्यान

इंसान अपने शरीर में ऐसी कई चीजें धारण करता है जिसके माध्यम से वह अपने जीवन की परेशानियों को कम करता है। जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं काला धागा बांधना बहुत ही फायदेमंद माना गया है। मौजूदा समय में भी ऐसे बहुत से लोग हैं जो शरीर के किसी ना किसी अंग पर काला धागा धारण करते हैं। ऐसा माना जाता है कि काला धागा बुरी नजर से बचाता है, इतना ही नहीं बल्कि शनि दोष से बचने के लिए भी लोग काला धागा बांधते हैं। अगर काला धागा धारण किया जाए तो इसके कई अन्य फायदे भी माने गए हैं।

आपको बता दें कि काले धागे को लोग गले, बाजू, कमर पर या फिर कलाई में बांधते हैं। लाल किताब और ज्योतिष शास्त्र में काले धागे से जुड़े हुए कई उपाय बताए गए हैं और इसके महत्व के बारे में भी उल्लेख किया गया है परंतु काले धागे को पहनते समय आपको कुछ नियमों का पालन करना बहुत ही आवश्यक है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से काला धागा पहनने के क्या फायदे हैं और क्या सावधानियां बरतनी चाहिए? इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

शनि दोष और बुरी नजर से बचाता है काला धागा

अगर व्यक्ति काला धागा धारण करता है तो इससे बुरी नजर से सुरक्षा होती है। आपको बता दें कि काले धागे में व्यक्ति को बुरी नजर से बचाने की असीम शक्ति होती है और यह काली शक्तियों से व्यक्ति की रक्षा करता है। इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि ग्रह कमजोर है, जिसके कारण शनि दोष उत्पन्न हो रहा है तो ऐसे में काला धागा धारण कर सकते हैं। शनि काले रंग का कारक होता है। अगर आप काला धागा पहनते हैं तो इससे कुंडली में शनि ग्रह की स्थिति मजबूत बनती है और शनि दोष से भी छुटकारा प्राप्त होता है।

इस दिन काला धागा बांधने से होगा आर्थिक लाभ

अगर किसी व्यक्ति के जीवन में आर्थिक परेशानियां चल रही हैं तो अपनी इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए मंगलवार के दिन काला धागा धारण करें। शास्त्रों के अनुसार, अगर इस दिन शरीर में काला धागा बांधा जाए तो यह बहुत ही फायदेमंद माना गया है। खासकर अगर आप इस दिन दाहिने पैर में काला धागा बांधते हैं तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है। इसके प्रभाव से आर्थिक जीवन सुखी बनता है। इतना ही नहीं बल्कि घर में धन-समृद्धि आती है।

घर को बुरी नजर से बचाने के लिए

आप काले धागे में नींबू-मिर्ची बांधकर घर के मुख्य दरवाजे पर लटका दीजिए। ऐसा करने से घर पर किसी की भी बुरी नजर नहीं पड़ेगी। आपका घर बुरी नजर से बचा रहेगा।

स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है काला धागा

अगर आप शरीर पर काला धागा बांधते हैं तो यह स्वास्थ्य के लिहाज से बहुत ही फायदेमंद माना गया है। अगर किसी व्यक्ति के पेट में दर्द की समस्या है तो ऐसे में पैरों के अंगूठे में काला धागा बांध सकते हैं। इससे पेट दर्द कम होगा। अगर आप पैर में काला धागा बांधते हैं तो पैर की चोटें भी ठीक हो जाती हैं। अगर किसी बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है तो ऐसी स्थिति में काला धागा पहनाए। इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी।

काला धागा पहनने के नियम

  • अगर आप काला धागा धारण कर रहे हैं तो उससे पहले आप उसे अभिमंत्रित कर लें। इसके लिए आप किसी योग्य ज्योतिष की सलाह ले सकते हैं।
  • जब आप काला धागा बांध रहे हो तो उस समय के दौरान रूद्र गायत्री मंत्र “ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥” का जाप करें।
  • आप अपने शरीर के जिस हिस्से में काला धागा बांध रहे हैं वहां पर आप किसी भी दूसरे रंग का धागा मत बांधिए।
  • अगर आप शनिवार के दिन काला धागा बांधते हैं तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है।