बसंत पंचमी के दिन ना करें ये गलतियां अन्यथा पूजा रह जाएगी अधूरी

16 फरवरी को बसंत पंचमी मनाई जाएगी। हर वर्ष माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है। यह दिन विद्या की देवी मां सरस्वती जी को समर्पित होता है। इस दिन सरस्वती जी की विधि-विधान पूर्वक पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार देखा जाए तो बसंत पंचमी वाले दिन ही ज्ञान की देवी मां सरस्वती जी प्रकट हुई थीं। इसी वजह से इस दिन मां सरस्वती जी की पूजा आराधना की जाती है।

शास्त्रों के अनुसार देखा जाए तो बसंत पंचमी के दिन कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ही आवश्यक है अन्यथा अगर आपसे कोई भी गलती होती है तो इसके कारण बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा का आपको फल नहीं मिल पाएगा। आखिर बसंत पंचमी के दिन कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए, चलिए जानते हैं इसके बारे में।

बसंत पंचमी के दिन इन गलतियों को करने से बचें

1- बसंत पंचमी के दिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप काले रंग के कपड़े भूलकर भी ना पहने। बसंत पंचमी के दिन पीले रंग के कपड़े धारण करना बहुत ही शुभ माना गया है। बसंत पंचमी के दिन पीले रंग का विशेष महत्व माना गया है। यह रंग ज्ञान की देवी माता सरस्वती जी को अत्यधिक प्रिय हैं।

2. बसंत पंचमी के दिन आप किसी भी प्रकार की नशीली चीज जैसे मदिरा का सेवन ना करें इसके अलावा आप मांस-मछली का सेवन भी मत कीजिए। बसंत पंचमी के दिन स्नान और पूजा करने के पश्चात सात्विक भोजन करें।

3. बसंत पंचमी के शुभ दिन पेड़-पौधों की कटाई भूल कर भी मत कीजिए।

4. बसंत पंचमी के दिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि बिना स्नान किए किसी भी चीज का सेवन ना करें। इस दिन आप किसी नदी, सरोवर या तालाब में स्नान करने के पश्चात ज्ञान की देवी मां सरस्वती जी की पूजा आराधना करें। उसके बाद ही आप किसी भी चीज का सेवन कीजिए।

5. बसंत पंचमी के दिन किसी भी प्रकार का लड़ाई झगड़ा ना करें। इस दिन आप क्रोध करने से भी बचें क्योंकि ऐसा माना जाता है कि बसंत पंचमी के दिन अगर किसी भी प्रकार का वाद विवाद होता है तो इसकी वजह से हमारे पितरों को कष्ट का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा बसंत पंचमी के पावन दिन आप अपने मन में किसी भी व्यक्ति के प्रति बुरे विचार ना लाएं। इस दिन मां सरस्वती जी का ध्यान कीजिए।

मां सरस्वती जी की पूजा में इन पूजन सामग्रियों का करें इस्तेमाल

बसंत पंचमी के पावन दिन स्कूल, कॉलेजों और घरों में मां सरस्वती जी की पूजा की जाती है। ऐसा माना जाता है कि सरस्वती माता की पूजा करने से ज्ञान की प्राप्ति होती है और ज्ञान से जीवन का अंधकार दूर हो जाता है। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती जी की पूजा करने के लिए ज्यादातर सामग्री सफेद रंग की होती है। इसलिए आप माता सरस्वती जी की पूजा में सफेद कपड़े, सफेद चंदन, दही-मक्खन, अक्षत, सफेद तिल, श्रीफल का ही प्रयोग कीजिए और मां सरस्वती जी की पूजा पीले रंग के कपड़े पहनकर करें तो बहुत ही शुभ माना गया है। मां सरस्वती जी को पीले रंग के कपड़े अर्पित करें इससे माता खुश होंगी।