आज फिर पहले जैसा सुनसान पड़ा है ‘बाबा का ढाबा’, विडियो वायरल होते ही लगी थी हजारों की भीड़

बीते कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक विडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ था| बता दें के यह विडियो एक फ़ूड व्लोगर द्वारा इन्स्टाग्राम पर डाला गया था जिसमे के वो एक ढाबे पर पहुंचा था| इस ढाबे पर उसे एक बुजुर्ग दंपत्ति मिले थे जो के अपना जीवनयापन करने के लिए वह ढाबा चलाते थे पर उनके दुखद बात यह टी के उनका यह ढाबा बहुत अधिक नही चल रहा था| हालाँकि इस विडियो के वायरल होने के बाद ‘बाबा का ढाबा’ नाम का यह रेस्टोरेंट काफी तरजी से चल पड़ा था और एक दिन में यहाँ तकरीबन हजारो की भीड़ जमा हो जाती थी|

बता दें के 80 के हो चुके कांता प्रसाद और उनकी पत्नी इस ढाबे को चलाते हैं और अगर बात करें वायरल विडियो की तो ये इसी महीने की 8 तारिख को वायरल हुआ था| इस विडियो में शख्स नें पहले तो उनका ढाबा दिखाया और फिर इनसे थोड़ी बातचीत की जिसमे सामने आया के लॉकडाउन के बाद से इनका यह ढाबा उतना अच्छा चल नही पा रहा है और इसी सब के चलते उनका गुज़ारा करना भी बहा मुश्किल होता जा रहा है|

हालाँकि इस विडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया का एक सकारात्मक इस्तेमाल होते जरूर देखने को मिला था पर पर यह सब अधिक दिनों तक नही चल पाया| बता दें के ‘बाबा का ढाबा’ नाम के इनके इस ढाबे पर पहले दिन के मुकाबले बिल्कुल ना के बराबर भीड़ नजर आती है| आज की बात करें तो इस विडियो को लगभग 20 दिन हुए हिन् अब यहाँ से भीड़ फिर एक बार गायब हो चुकी है|

अब गिने चुने कुछ लोग ही यहाँ पर पहुंचते हैं और कुछ तो सोशल मीडिया पर खुद को फ्लौंट करने के लिए यहाँ पर महज़ कुछ तस्वीरें लेने पहुंचते हैं| कुछ वक्त पहले जहाँ पूरी दिल्ली इस ढाबे पर आ गयी थी और कई सारे बड़े ब्रांड्स के पोस्टर और होर्डिंग भी ढाबे के बाहर देखने को मिल रहे थे| इतना ही नही कई खेल, बॉलीवुड और राजनीतिक चेहरे भी इसपर अपनी टिपण्णी करते नजर आ रहे थे|

ढाबे के मालिक कांता प्रसाद और इनकी पत्नी बादामी देवी का यह कहना है के उनके हालात काफी हद तक पहले के जैसे हो गये हैं| पहले जहाँ दिन में कुछ गिने चुने ग्राहक उनके यहाँ पहुंचते थे वैसी ही स्थिति अब बन चुकी है| जहाँ एक तरफ सोशल मीडिया से यह वायरल विडियो गायब सा हो चूका है वहीँ दूसरी तरफ अब शी ढाबे के चर्चे भी लोगों के बीच बंद हो चुके हैं|

जहाँ पहले कई सारे जाने माने ब्रांड्स अपना प्रमोशन करने के लिए इस ढाबे में पहुंचते थे अब उनका आना जाना भी लगभग थप है|और जहाँ लोग अब भी सोशल मीडिया पर इस बुजुर्ग दंपत्ति की मदद के बारे में अब भी बातें कर रहे हैं| पर यहाँ की असलियत अब कुछ और ही बयां कर रही है|

अगर देखा जाये तो यह कहीं न कहीं समाज की खामी दो दर्शाता है जो के किसी की मदद करने नही बल्कि खुद को अच्छा दिखाने के लिए ढाबे पर पहुंचे थे|