बाबा वेंगा ने 2022 के लिए की खतरनाक भविष्यवाणी, एलियन अटैक, वायरस और बढ़ेगा सुनामी का खतरा

साल 2021 बहुत ही जल्द समाप्त होने वाला है। खट्टी-मीठी यादों के साथ यह साल गुजरने वाला है और हम सभी लोग बहुत ही जल्द नए साल (New Year 2022) का स्वागत करेंगे। वैसे देखा जाए तो हर सभी को नए साल का बेसब्री से इंतजार है।

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं साल 2021 दुनिया भर के लिए बहुत ही खराब साल साबित हुआ है। कोरोना महामारी के बीच लोगों को बहुत सी मुसीबतों का सामना करना पड़ा लेकिन अब पुराने साल के खत्म होने के साथ ही लोग यही उम्मीद कर रहे हैं कि नया साल उनके लिए बेहतर होगा।

हर कोई यही चाहता है कि उनका आने वाला नया साल 2022 उनके लिए अच्छा साबित हो और उनको किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसी बीच बुल्गारिया के मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने साल 2022 को लेकर कुछ हैरान कर देने वाली भविष्यवाणियां की हैं।

आपको बता दें कि बाबा वेंगा अब तक कई भविष्यवाणियां कर चुके हैं, जो बिल्कुल सच साबित हुई हैं। ऐसी स्थिति में आने वाले नए साल 2022 को लेकर भी उन्होंने कुछ चिंताजनक बातें कहीं हैं।

बुल्गारिया की नेत्रहीन वांगेलिया पांडवा गुश्टेरोवा उर्फ ​​बाबा वेंगा फकीर बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि साल 2022 में धरती पर प्रलय आएगा। बाबा वेंगा के अनुसार, आने वाले साल में भूकंप और सुनामी का खतरा बढ़ने वाला है।

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि बाबा वेंगा की आंखों की रोशनी ना होने के बावजूद भी वह भविष्य को साफ-साफ महसूस कर सकती थीं। बाबा वेंगा के बारे में ऐसा कहा जाता है कि उनकी कई भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं। साल 1996 में वेंगा बाबा का निधन हो गया था। उनकी भविष्यवाणियां कहीं पर भी लिखी हुई नहीं परंतु ऐसा बताया जाता है कि अपने अनुयायियों को उन्होंने मौखिक रूप से इन भविष्यवाणियों के विषय में बताया था।

अगर हम बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार देखें तो साल 2022 में दुनिया में पानी का संकट गहराने वाला है। उनकी भविष्यवाणी के अनुसार कई शहरों में लोगों को पीने के पानी को लेकर समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। नदियों का पानी प्रदूषित हो जाएगा और झील तालाब का दायरा सिकुड़ता चला जाएगा। उनकी भविष्यवाणी के अनुसार पानी की किल्लत की वजह से दूसरी जगह पर पलायन बढ़ने लगेगा।

बाबा वेंगा का ऐसा कहना है कि साल 2022 में ग्लोबल वार्मिंग बढ़ेगी और इसका सबसे अधिक प्रभाव भारत में नजर आएगा। यहां अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। उनका कहना है कि तापमान बढ़ने की वजह से टिड्डियों की आबादी ज्यादा हो जाएगी, जो फसलों को तबाह कर देगी। इसी वजह से देश में अकाल जैसे हालात पैदा होने जाएंगे।

बाबा वेंगा ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग की वजह से रूस के साइबेरिया इलाके में बर्फ पिघलने लग जाएगी और एक घातक वायरस से दुनिया का सामना होगा। उन्होंने इस वायरस को बहुत खतरनाक बताया है और इसके साथ ही यह वायरस बहुत तेजी से फैलेगा। बाबा वेंगा के अनुसार, इस वायरस के संक्रमण से निपटने में दुनिया के तमाम इंतजाम नाकाफी साबित होंगे।

अपनी भविष्यवाणी में बाबा वेंगा ने यह कहा कि हिंद महासागर में भूकंप के बाद एक बड़ी सुनामी उठेगी। यह सुनामी ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंडोनेशिया और भारत समेत कई देशों के तटीय इलाकों को अपनी चपेट में ले लेगी। इस सुनामी की वजह से काफी नुकसान होगा और कई लोगों का जीवन खत्म हो जाएगा।