जानिये आज कहाँ हैं बॉलीवुड की मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट बेबी गुड्डू, सदी के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की थी चहीती

80 के दशक की फिल्मों में अपनी क्यूट , चुलबुली और बेहद ही मासूमियत भरे अभिनय से लोगो के दिलों पर राज़ करने वाली चाइल्ड एक्ट्रेस बेबी गुड्डो को तो आप सभी जानते ही होंगे| अपने बेहद ही असली लगने वाले अभिनय के लिए बेबी गुड्डो काफी जनि जाती थी| इन्होने फिल्मों में सदी के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना संग अभिनय किया है और आप इसी से अंदाज़ा लगा सकते हैं के ये अपने वक्त का कितना बड़ा और चर्चित नाम हुआ करती थीं|

एक तरह से कहा जाये तो उनका होना ही फिल्मों को हिट कराने के लिए काफी था| लेकिन कुछ फिल्मों में अभिनय करके बॉलीवुड में अपना बहुत ही अच्छा फैनबेस बनाकर इन्होने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया| आज हम आपको ऐसे में इन्हें के बारे में बताने जा रहे हैं के आखिर बेबी गुड्डो आज कहा रहंति हैं और अब फ़िल्मी दुनिया से दूर ये क्या कर रही हैं|

बेहद कम उम्र में की शुरुआत

बेबी गुड्डू ने हिंदी फिल्मों में महज़ 3 साल की उम्र में काम करना शुरू किया| बॉलीवुड में इनकी एंट्री की बात करें तो बेबी गुड्डू को एक्ट्रेस किरण जुनेजा लेकर आई थी और साथ ही बतौर  बाल कलाकार उन्हें फिल्मों में काम भी दिलाया था| बेबी गुड्डू की साल 1984 में पाप और पुण्य नाम की पहली फिल्म आई थी| अपनी पहली ही फिल्म में बाल कलाकार रही बेबी गुड्डो के अभिनय को काफी सराहा गया था| और तो और इसे बाद इन्हें टूथपेस्ट और सॉफ्ट ड्रिंक के एड भी मिलने शुरू हो गये|

राजेश खन्ना की भी थी चहीती

सदी के पहले सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना को बेबी गुड्डू बेहद पसंद थी| और इनके लिए राजेश खन्ना नें एक टेलीफिल्म भी बनाई थी| फिल्म “आधा सच आधा झूठ” में बेबी गुड्डू लीड रोल में देखी गयी थीं| और आज भी जब बॉलीवुड की पुरानी फिल्मों की बात होती है तो हमारे सामने बेबी गुड्डो का मासूम चेहरा आ ही जाता है|

बेबी गुड्डो के नाम से मिली प्रसिद्धि

बहुत कम ही ऐसे सितारे होते हैं जिन्हें अपने असल नाम से अधिक अपने किरदार से प्रसिद्धि मिलती है| और इन्ही कुछ सितारों में शुमार थीं अभिनेत्री बेबी गुड्डो| इनकी असल जिंदगी की बात करें तो इनका असली नाम शहीदा बेग है और अगर बात करें इनके परिजनों की तो इनके पिता बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर रहे थे| इनके पिता का नाम एम् एम् बेग था| और अगर बात करें इनके करियर की तो इसमें घर-घर की कहानी, औलाद, परिवार, समुंदर, मुल्जिम, और नगीना जैसी तकरीबन 32 फ़िल्में हैं|

आज रहती हैं दुबई में

साल 1991 में आई फिल्म घर परिवार बेबी गुड्डो की अंतिम फिल्म रही| और तब इनकी उम्र तकरीबन 11 की थी| इसके बाद ये अपनी पढाई की तरफ चली गयी और अभिनय की दुनिया को अलविदा कह दिया| आज की कहें तो अब बेबी गुड्डो उर्फ़ शहीदा बेग दुबई में रहती हैं और अब ये एमिरेट्स एयरलाइन्स के लिए काम करती हैं| अब इनकी शादी भी हो चुकी है| और वो जीवन में काफी आगे बढ़ चुकी हैं| हालाँकि अपने इस बचपन को भूलना इनके लिए नामुमकिन सा ही है|