Site icon NamanBharat

थाने में हुई महिला सब इंस्पेक्टर की गोद भराई, स्टाफ से मिला परिवार सा प्यार, देखें तस्वीरें

पुलिस समाज के रक्षक होते हैं। कानून की रक्षा करना और लोगों से कानून का पालन करवाना पुलिस का कर्तव्य होता है। जब भी पुलिस की बात होती है, तो अक्सर पुलिस को लेकर लोगों के मन में अलग-अलग तरह के विचार उत्पन्न होने लगते हैं। पुलिस अफसर अपने कड़क मिजाज वाली छवि के लिए जानी जाती है। अक्सर उनके कई कार्रवाई या फिर कारनामे सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन इन सबके अलावा भोपाल के एक पुलिस थाने में कुछ ऐसा हुआ जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना भी की होगी।

जी हां, भोपाल का महिला थाना अपनी एक अलग पहल के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, भोपाल के थाने में एक गर्भवती सब इंस्पेक्टर की गोद भराई की रस्म की गई। इस दौरान एक पुलिस कॉन्स्टेबल उस महिला सब इंस्पेक्टर का भाई बना, तो एक महिला पुलिसकर्मी ने मां की भूमिका निभाई। थाने में महिला एसआई को मायके सा प्यार और गोद भराई की रस्म किया जाना चर्चाओं में है।

थाने में मिला मायके का प्यार

आपको बता दें कि 8 महीने की गर्भवती होने पर महिला थाने की एसआई मेटरनिटी लीव पर जाने वाली थीं परंतु छुट्टियों पर जाने से पहले थाने के स्टाफ ने लीव के साथ ही एसआई की गोद भराई की खुशियां भी दीं। इस रस्म के लिए थाने को फूलों और गुब्बारों से सजाया गया और पूरा स्टाफ परिवार बना और महिला एसआई की गोद भराई की रस्म निभाई। महिला थाने की इस अनोखी पहल की अब हर कोई तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है। थाने में मनाई गई खुशियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

आपको बता दें कि गोद भराई की यह रस्म महिला थाना में पदस्थ एसआई करिश्मा राजावत की निभाई गई। एसआई करिश्मा राजावत ग्वालियर की रहने वाली हैं। वह 8 महीने की गर्भवती हैं और उन्होंने चाइल्ड लीव के लिए एप्लीकेशन दिया था, जिसे थाने के टीआई अंजना धुर्वे ने मंजूरी दे दी और एसआई करिश्मा के लिए लीव पर जाने से पहले उनके जीवन में आने वाली खुशियों को थाने में ही सेलिब्रेट करने के लिए पूरे स्टाफ के साथ एसआई की गोद भराई का कार्यक्रम रखा गया।

खुद टीआई अंजना धुर्वे ने मां बनकर थाने में ही SI करिश्मा की गोद भराई की। थाने के ही आरक्षक प्रदीप शर्मा ने भाई बनकर फलों से गोद भरने की रस्म अदा की। स्टाफ में शामिल 25 महिला कर्मचारियों ने बहन, सहेली और अन्य रिश्तेदार की भूमिका निभाई। रस्म अदा करने के बाद करिश्मा को खुशी-खुशी उनके घर के लिए पूरे स्टाफ ने रवाना किया।

हर कोई कर रहा तारीफ

एसआई करिश्मा के द्वारा ऐसा कहा गया कि वह कुछ पल के लिए थाने को भूल गई थीं। थाने में मायके सा प्यार मिलने के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें लगा कि वह मायके में हैं। उनका शानदार स्वागत हुआ। वहीं टीआई अंजना धुर्वे ने हाथ पकड़कर वैसे ही प्रवेश कराया है, जैसे मायके में बहने कराती हैं और फिर पूरे स्टाफ में परिवार बनकर उन्हें जो प्यार और दुलार दिया, उसे वह जीवन भर नहीं भूल सकती हैं। सोशल मीडिया पर महिला थाने में हुई महिला एसआई की गोद भराई की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखने के बाद हर कोई इस पहल की तारीफ कर रहा है।

 

 

 

 

Exit mobile version