चर्चा में है ये सांड, मेले में लग गई 1 करोड़ की बोली, जानिए क्यों लगी इतनी कीमत, आखिर क्या है इसमें खास बात

हम सभी रोजाना ही देश दुनिया से जुड़ी हुई खबरें समाचार पत्र, टेलीविजन और इंटरनेट पर पढ़ते और देखते रहते हैं। अक्सर कई खबरें ऐसी निकल कर सामने आ जाती हैं, जिसको जानने के बाद हर कोई आश्चर्यचकित हो जाता है। इसी बीच कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक खबर सामने आई है। जहाँ बीते दिनों एक कृषि मेले में “कृष्णा” नाम के एक सांड ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। इस सांड का सुर्खियों में होने के पीछे वजह यह है कि इसकी लोगों ने 1 करोड़ रुपए तक की बोली लगा दी थी, जिसके बाद से ही यह सांड चर्चा का विषय बना हुआ है।

आपको बता दें कि 11 नवंबर को बेंगलुरु में चार दिवसीय कृषि मेले का आयोजन किया गया और इस मेले में आखिरी दिन तक कृष्णा नाम का यह सांड चर्चा में बना रहा। कृष्णा को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और खरीदारों की तो लाइन ही लग गई। रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि जो भी लोग मेले में पहुंचे हुए थे, उन्होंने सांड के साथ सेल्फी भी ली थी। मेले के अंदर यह सांड खरीदारों की पहली पसंद बना हुआ था और सांड की बोली लोगों ने एक करोड़ रुपए लगा दी। इतनी कीमत होने के पीछे वजह इसकी हल्लीकर नस्ल का होना है।

आपको बता दें कि हल्लीकर नस्ल मवेशियों में सबसे बेहतरीन मानी जाती है। वहीं इस सांड के मालिक बोरेगौड़ा का ऐसा बताना है कि इसके सीमेन की बहुत ज्यादा डिमांड है। उन्होंने बताया कि इस सांड के सीमेन की एक डोज की कीमत ₹1000 है। इस सांड का मालिक इतनी कीमत में एक डोज बेचता है।

जब बेंगलुरु में चार दिन तक कृषि मेले का आयोजन किया गया तो इस मेले के अंदर आसपास के जिलों के किसान भी अपने पशुओं को लेकर यहां पर पहुंचे थे। वहीं बोरेगौड़ा भी अपने साढ़े तीन साल के सांड को प्रदर्शनी के लिए लेकर पहुंचे। सांड के मालिक का ऐसा बताना है कि वह इस सांड को कृष्णा नाम से ही बुलाते हैं। मालिक ने बताया कि इस सांड की कीमत करीब एक करोड़ है। यह सांड मवेशियों की नस्लों में सबसे बेहतरीन हल्लीकर नस्ल वाला है।

सांड के मालिक ने बताया कि इसके सीमेन की मांग बहुत अधिक है। उन्होंने कहा कि वह इसके सीमेन की एक डोज वह एक हजार में बेचते हैं। बोरेगौड़ा ने कहा कि हल्लीकर नस्ल में जितने भी मवेशी होते हैं, वह A2 प्रोटीन वाले दूध के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने बताया कि अब यह प्रजाति धीरे-धीरे लुप्त होती जा रही है।

जब कृष्णा सांड की बोली व्यापारियों ने 1 करोड़ रुपए लगाई तो बोरेगौड़ा काफी खुश हुए। जब मेले में एक खरीदार ने कृष्णा सांड को 1 करोड़ रुपए में खरीद लिया तो इस सांड के मालिक के चेहरे पर खुशी साफ साफ देखने को मिली थी।

बोरेगौड़ा ने बताया कि कृष्णा की उम्र भले ही साढ़े तीन साल की है, लेकिन इसमें अपने से बड़े उम्र के सांडों को भी पीछे छोड़ दिया है। बोरेगौड़ा के अनुसार, यहां लगने वाले मेले में सामान्य तौर पर 1 से 2 लाख के बीच में ही सांड बिकते हैं लेकिन इतनी बड़ी बोली सांड के लिए कभी नहीं लगी है। बता दें कि मेले में सांड आकर्षण का केंद्र बना रहा और लोगों ने सांड के साथ खूब सेल्फी ली।