जेल के इस एक नियम ने 17 दिन के लिए शाहरुख़ खान को रखा था बेटे आर्यन से दूर, जानिए क्या था ये प्रोटोकोल?

आर्यन खान केस में आर्यन खान की जमानत याचिका फिर एक बार खारिज कर दी गई है जिसके बाद उनके पिता किंग खान पूरे 17 दिन बाद बेटे से मिलने के लिए आर्थर जेल में पहुंचे. वहां पर शाहरुख खान को भी आम आदमी की तरह विजिटर लाइन में लगना पड़ा और फिर एंट्री गेट पर अपना आईडी कार्ड दिखाना पड़ा तब जाकर उनको जेल के अंदर एंट्री मिली. यह पहली बार था जब 17 दिन में पहली बार शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन खान से मिलने के लिए जेल पहुंचे थे. आखिर शाहरुख खान इतने दिन तक अपने बेटे से दूर रहे इसके पीछे क्या वजह है आइए आपको बताते हैं.

दरअसल बात कुछ ऐसी है कि, जेल में कोरोना गाइडलाइंस के नियमों का पालन किया जा रहा था जिसके चलते शाहरुख खान कि अभी तक उनके बेटे से मुलाकात नहीं हुई थी लेकिन अब उनके बेटे के कोरोना रिलेटेड सभी प्रोटोकोल पूरे हो चुकी है जिसके बाद शाहरुख खान को उनके बेटे से मिलने की इजाजत दे दी गई. शाहरुख खान बेटे से मिलने के लिए बहुत ज्यादा बेताब थे और वह तय किए गए समय 9:00 कर 15 मिनट पर आर्थर जेल में पहुंच गए थे. इससे पहले उनकी आर्यन खान से केवल वीडियो कॉल्स के जरिए ही बात हो पा रही थी यह पहली बार था जब वह रियल में आर्यन खान से मुलाकात कर रहे थे.

जानकारी के लिए बता दे शाहरुख खान जब जेल पहुंचे थे तो वहां पर बहुत सारे मीडिया रिपोर्टर पहले से मौजूद थे जिन्होंने शाहरुख खान से बात करने की बहुत कोशिश की लेकिन शाहरुख खान सब को इग्नोर करते हुए अपने सुरक्षा घेरे के साथ सीधा जेल के अंदर चले गए. बताया जा रहा है कि सभी विजिटर की तरह शाहरुख खान को भी अपने बेटे आर्यन खान से बात करने के लिए महज 15 मिनट का समय मिला था. और इस मुलाकात के दौरान शाहरुख खान ने अपने बेटे से इंटरकॉम के जरिए बात की क्योंकि शाहरुख खान और आर्यन खान के बीच एक कांच की दीवार मौजूद थी जिसके कारण दोनों को एक दूसरे की आवाज सुनाई नहीं दे रही थी.

बता दे शाहरुख खान को 2 अक्टूबर की रात एक समुद्री क्रूज में चल रही पार्टी से हिरासत में लिया था. जिसके बाद 3 अक्टूबर को उनकी गिरफ्तारी हुई थी. आर्यन खान को जमानत दिलाने के लिए उनके पिता बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता शाहरुख खान ने उनका केस मशहूर वकील सतीश मानशिंदे को सौंपा था. सतीश मानशिंदे मुंबई सिटी के जाने-माने और फेमस वकील है इन्होने एक समय में सलमान खान को भी बेल दिलाई थी.लेकिन पूरी कोशिश करने के बाद भी सतीश मान शिंदे अभी तक आर्यन खान को जमानत नहीं दिला पाए हैं अभी फिलहाल ही सिविल कोर्ट ने भी आर्यन खान की जमानत याचिका को रद्द कर दिया है जिसके बाद आर्यन खान के वकील ने हाई कोर्ट में जमानत याचिका दर्ज की है. आर्यन खान को जमानत दिलाने के लिए सतीश मान शिंदे को बहुत मेहनत करनी पड़ रही है और अब उनकी मेहनत और भी कड़ी हो गई है.