इतना बीमार होने के बावजूद भी संजय दत्त ने निभाया ‘अधीरा’ का किरदार, 25 किलो के कवच को पहन कर करनी पड़ती थी शूटिंग

केजीएफ चैप्टर 2 इन दिनों सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाते हुए नजर आ रही है जैसा कि आप सब लोग जानते ही हैं कि इस फिल्म में विलेन के किरदार अधीरा के रोल में हिंदी सिनेमा जगत के खलनायक संजय दत्त नजर आ रहे हैं. संजय दत्त ने इस रोल को कितनी शिद्दत से निभाया है यह तो मूवी का ट्रेलर देख कर ही पता चल गया था. अभिनेता द्वारा निभाया गया किरदार दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. लेकिन क्या आप सब लोग जानते हैं कि केजीएफ चैप्टर 2 में अधीरा का रोल निभाने के दौरान हिंदी सिनेमा जगत के अभिनेता संजय दत्त कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे.

गौरतलब है कि इतनी बड़ी बीमारी से जूझने के बाद भी अभिनेता अपनी वर्क कमिटमेंट से पीछे नहीं हटे. मूवी में खुद से एक्शन सीन किए और खुद से फाइट करने के लिए सामने आए. केजीएफ चैप्टर 2 के जिस अधीरा के किरदार कि चारों तरफ चर्चा हो रही है उसकी कहानी काफी ज्यादा अद्भुत है. आज हम आपको अपने इस पोस्ट के जरिए बताते हैं कि कैसे अभिनेता संजय दत्त अब तक के दुनिया के सबसे खतरनाक खलनायक बने और इस रोल को निभाने के उन्होंने ने कितनी मेहनत की तो चलिए जानते हैं.

फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 का ट्रेलर रिलीज होने से पहले ही संजय दत्त की लंबी चोटी लाल आंखों और खतरनाक लुक की चारों तरफ चर्चा हो रही थी. फिल्म में संजय दत्त को इस लुक में डालने का काम स्टाइलिश नवीन शेट्टी द्वारा किया गया था. नवीन शेट्टी का कहना है कि हमें पता था कि फिल्म में विलन को एक अलग लुक देना है जिसके चलते हमने सारी तैयारी कर संजय दत्त को इस नए लुक में डाल दिया था. उनके स्टाइल को काफी आगे ले जाने का काम कर रहा है.

जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दे कि संजय दत्त भी अधीरा के किरदार में एकदम से फिट बैठ गए. संजय दत्त द्वारा किए जाने वाले सीन काफी ज्यादा मुश्किल थे मीडिया रिपोर्ट की मानें तो संजय दत्त अपने इस रोल को निभाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करते थे. संजय दत्त से अधीरा के लुक में आने के लिए पूरे 1 घंटे का समय लगता था. इतना ही नहीं लंबी चोटी के साथ लाला की और पूरे शरीर पर टैटू के साथ-साथ संजय दत्त को 20 किलो का भारी कवच पहनकर रोज शूटिंग करनी पड़ती थी.

गौरतलब है कि अधीरा के किरदार को इतनी जबरदस्त तरीके से निभाने के लिए संजय दत्त कड़ी मेहनत कर रहे थे इतना ही नहीं यह सब एक्टर तब कर रहे थे जहां हुआ है एक बड़ी बीमारी से जूझ रहे थे जी हां यह बिल्कुल सच है कि संजय दत्त जब केजीएफ चैप्टर 2 की शूटिंग कर रहे थे तो वह कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहे थे. लेकिन इतनी बड़ी बीमारी होने के बावजूद भी अभिनेता ने अपने किरदार में जरा सी भी कमी नहीं आने दी. उन्होंने फिल्म में अपने अधीरा के किरदार को बखूबी निभाया. तभी तो इस फिल्म के हीरो यश भी संजय दत्त की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए.