भारत घूमने आई विदेशी लड़की को हुआ राजू गाइड से प्यार, सात समंदर पार से शादी करने आई दुल्हन

कहते हैं कि प्यार किसे कहां हो जाए कहा नहीं जा सकता। जब प्यार शादी में बदल जाए तो फिर जिंदगी हसीन हो जाती है। प्यार के बारे में बहुत सारी धारणाएं बनी हुई हैं कि प्यार अंधा होता है, देखकर किया जाता है, हो जाता है, प्यार पागलपन है। ऐसा कहा जाता है कि जब किसी को प्यार हो जाता है तो वह अपने प्यार को पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है। कहते हैं कि प्यार जाति, धर्म, ऊंच-नीच, देश, संस्कृति नहीं देखता है। अक्सर हम सभी ने कई तरह की प्रेम कहानियां पढ़ी होंगी, जो इस बात को बताती हैं कि मौजूदा समय में भी जीवन में सच्चा प्यार मौजूद है।

कहते हैं कि प्यार करने वालों के लिए सरहदें मायने नहीं रखती हैं। कुछ ऐसी ही प्रेम कहानी है कर्नाटक के अनंत राजू और बेल्जियम की रहने वाली केमिली की। 30 वर्षीय पर्यटक गाइड अनंत राजू को 27 साल की बेल्जियम की केमिली से प्यार हो गया। राजू के प्यार में खींची केमिली बेल्जियम से भारत पहुंची और दोनों ने विरुपक्षा मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक शुक्रवार को शादी की।

चार साल पहले हुई थी पहली मुलाकात

आपको बता दें कि 30 साल के अनंत राजू ऑटो चलाने के साथ टूरिस्ट गाइड का काम करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2019 में केमिली अपने परिवार के साथ कर्नाटक के हंपी में घूमने आई थी। तब अनंत राजू उनके गाइड बने थे। अनंत राजू ने ही उन्हें कर्नाटक में घुमाया था और उनके रहने खाने की व्यवस्था भी कराई थी। जी हां, अनंत राजू ने ना सिर्फ उसे शहर घुमाया बल्कि इतिहास से जुड़ी हुई जानकारी भी दी और एक अच्छे होटल में उनके रहने की व्यवस्था भी कराई।

इसके बाद जब केमिली अपने परिवार के साथ बेल्जियम लौट गईं तो सोशल मीडिया के जरिए दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू रहा। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकी बढ़ने लगी और दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। फिर दोनों ने अपने परिवार को शादी की इच्छा जताई, जिसे दोनों ही परिवार ने स्वीकार कर लिया।

हिंदू रीति रिवाज से हुई शादी

आपको बता दें कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से केमिली बेल्जियम से भारत नहीं आ पाई थी। जब पाबंदियां हटी तो वह अनंत राजू के लिए बेल्जियम से भारत पहुंची और हम्पी आईं। दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी कर ली। शादी की सभी रस्में गुरुवार को शुरू हुई और शुक्रवार को पूरी हो गईं। दोनों ने 25 नवंबर हम्पी के विरुपाक्ष मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों अनुसार शादी की।


केमिली ने बताया कि राजू ने उन्हें और उनके परिवार को गाइड किया। वह इतने ईमानदार और भले लगे कि पहली नजर में मुझे उनसे प्यार हो गया। मैं अपने देश लौटने के बाद भी उनके बारे में सोचती रही। लेकिन कोरोना की वजह से लगा कि हम फिर कभी मिल पाएंगे या नहीं। लेकिन आज हम साथ हैं और शादी के बाद पति-पत्नी हैं। उन्होंने बताया कि हम बहुत खुश हैं। वहीं सोशल मीडिया पर इन दोनों की प्रेम कहानी काफी तेजी से वायरल हो रही है। इन दोनों की लव स्टोरी सबका दिल जीत रही है।