देखें ममता बनर्जी का खपरैल वाला वो घर जहाँ अटल बिहारी ,प्रणव मुख़र्जी से लेकर शाहरुख़ तक कर चुके है शिरकत

आज की अपनी इस पोस्ट में हम बात करने  जा रहे हैं हमारे देश की एक ऐसी मशहूर महिला की जो के बीते कुछ दिनों काफी अधिक खबरों और सुर्ख़ियों में रही थी| ये कोई और नही बल्कि अभी कुछ दिनों पहले ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनी ममता बनर्जी हैं जो हमेशा से ही अपनी सादगी को लेकर काफी अधिक चर्चाओं में रही हैं और इनके पहनावों से लेकर इनके रहन सहन तक सभी को देखकर इनके सरल और सादे स्वभाव का अंदाजा लगाया जा सकता है जो के आमतौर पर ऐसे बड़े पद पर बैठे नेताओं के अंदर काफी कम देखने को मिलता है|

ममता बनर्जी के पहनावे की बात करें तो हमेशा ही इन्हें एक सफेद साड़ी में ही देखा जाता है|

जानकारी के लिए बता दें के पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का कार्यभार इन्होने साल 2011 में सम्भाला था जिसके बाद अभी कुछ दिनों पहले हुए इलेक्शन में ये लगातार तीसरी बार जीती हैं| हालाँकि इलेक्शन जीतने के बाद अभी कुछ दिनों तक ममता अपने नीजी आवास पर ही रही|

बता दे के ममता बनर्जी का यह नीजी आवास काफी छोटा है और इसकी बनावट भी काफी साधारण हैं और अपनी आज की इस पोस्ट के जरिये हम आपको इनके इसी नीजी आवास की कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं|

ममता के इस बेहद ही साधारण से दिखने वाले घर की बात करें तो यह दक्षिण कोलकाता के हरीश चटर्जी स्ट्रीट पर है। बाहर से देखने पर किसी नये शख्स से लिए एक बार शायद यह सोचना भी मुश्किल हो सकता है के ये उस राज्य की सीएम का घर हैं|

ऐसा इसलिए क्योंकि मुख्यमंत्री पद पर रहने के बाद भी इनके नीजी आवास की छत अभी तक खपरैल की बनी हुई है| और साथ ही इनके घर के अंदर के हिस्से भी काफी साधारण हैं|

ममता के इस घर पर मामूली लकड़ी के दरवाज़े लगे हुए हैं और उनके उन पर किसी भी तरह की डिजाईनिंग भी नजर नही आती हैं|साथ ही अगर बात करें घर के इंटीरियर्स की तो घर के अंदर इनके लिए एक साधारण सा बेड लगा हुआ है और साथ ही घर का किचन भी काफी छोटा सा ही है|

पर अगर बात करें ममता के इस घर की ख़ूबसूरती की तो इसका ये काफी ख्याल रखती है और घर के बाहरी हिस्सों में इन्होंने पेड़ पौधे भी लगा रखे हैं जो के इनके इस मामूली से घर को अधिक खूबसूरत बनाते हैं|

जानकारी के लिए बता दें के ममता के इसी घर पर अभी तक देश की कई बड़ी और बेहद ही जानी मानी शख्सियतें शिरकत देने आ चुकी हैं|

इनमे दुनिया भर में स्टील किंग के नाम से जाने जाने वाले लक्ष्मी मित्तल से लेकर दुनिया के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल शाहरुख़ खान तक शामिल हैं जिन्होंने ममता बनर्जी के इसी घर में मेहमाननवाजी स्वीकार की| इनके अलावा देश के पूर्व प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी भी ममता से मिलने इनके नीजी आवास पर पहुँच चुके हैं|

जानकारी के लिए बता दें के कुछ राजनैतिक और सामाजिक मुद्दों की बैठकें अपने इसी घर पर ममता रखती हैं|