फनी जोक्स : पिता (गुस्से में ) – नालायक तू पढ़ेगा नहीं तो फिर क्या करेगा..? बेटा – मैं किराये की बस खरीदूंगा ,उसे खुद चला लूँगा

हंसना हम सबके सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है  और इसीलिए हमे हंसने मुस्कुराने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए और जब भी हम खुश रहते है तो इससे हमारे स्वास्थ और हमारी मानसिक सेहत भी एकदम दुरुस्त रहती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस पोस्ट में हम आपके  कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ने के बाद यकीनन आपकी हंसी रुक नहीं पाएगी. तो देर किस बात की है चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

पत्नी- उठो सुबह हो गई,पति-आंखें नहीं खुल रही हैं, ऐसा
कुछ बोलो कि नींद गायब हो जाए।
पन्नी- रात में जिस जानू से चैट कर
रहे थे, वो मेरी दूसरी ID है,
अब बेचारे पति को 3 दिन से नींद
नहीं आ रही है।

पत्नी ने पति को एक जोर का तमाचा मारा…!
पति तिलमिला उठा और पूछा – मैंने क्या गलती की…?
पत्नी- तुम कोई गलती करो,
उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी…!

ट्रेन में लिखा था, ‘बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री होशियार!
उसी ट्रेन में चिंटू भी जा रहा था…
उसने ये लाइन पढ़ी और बोला- वाह, जो टिकट न खरीदें वो वो होशियार,
हमने जो खरीद के रखी है तो हम बेवकूफ हैं क्या…?

पिता – पेपर कैसा गया?
बेटा – पहला सवाल छूट गया,
तीसरा आता नहीं था,
चौथा करना भूल गया,
पांचवां नजर नहीं आया!
पिता – और सवाल दो?
बेटा – बस सिर्फ वो ही गलत हो गया…!

चिंटू जंगल से जा रहा था…
अचानक सामने भालू आ गया
भालू देखकर चिंटू सांस रोककर जमीन पर लेट गया…
भालू – अभी मुझे भूख नहीं है, वरना सारी होशियारी निकाल देता…

रमेश- तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है?
पिंकी- लोग समय के साथ बदल जाते हैं लेकिन तुम नहीं बदले,
रमेश- वह कैसे?
लड़की- जब मैं तुमसे मिली थी तब भी बेरोजगार थे
और आज भी बेरोजगार हो…

मास्टर जी – मुहावरे का अर्थ बताओ
‘सांप की दुम पर पैर रखना’
स्टूडेंट – पत्नी को मायके जाने से रोकना…
टीचर समझ नहीं पा रहे हैं कि इतनी गहरी जानकारी इसे कैसे हुई…

मास्टर जी – तुमने होमवर्क क्यों नहीं किया…?
पप्पू – मैं हॉस्टल में रहता हूं ना…!
मास्टर जी – तो…?
पप्पू – हॉस्टल में होमवर्क कैसे कर सकता हूं,
हॉस्टल वर्क देना चाहिए था ना…!
फिर हुई पप्पू की जोरदार धुनाई…!

टीचर- उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े…
इन दोनों वाक्यों में अंतर बताओ?
गप्पू – सर, पहले वाक्य से व्यक्ति के अविवाहित होने का पता चलता है
जबकि दूसरे वाक्य से उसके विवाहित होने का पता चलता है…

एक पति ने अपनी पत्नी को दिल की बात बताई…
कहा – तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है.
पत्नी – कौन सा फायदा?
पति – मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई…

एक शराबी बीमार हुआ तो डॉक्टर के पास गया और बोला…
डॉक्टर साहब मैं कुछ बीमार रहने लगा हूं…
डॉक्टर बोला – तुम्हारा लिवर फूल गया है.
शराबी – इसका मतलब यह हुआ कि अब इसमें और ज्यादा दारू आ सकती है…
डॉक्टर चुप और शराबी खुश…

भाई कितनी भी पढ़ाई कर लो, डिग्री-विग्रीयां ले लो…
लेकिन रेस्टोरेंट के दरवाजे पर Push और Pull लिखा देखते हो तो…
2-3 सेकेंड के लिए सोचना जरूर पड़ता है कि
दरवाजा धकेलना है कि खींचना है…!