फनी जोक्स: एक 6 साल का बच्चा अपनी मां से बोलता है.. बेटा- मां, मेरा छोटा भाई कब आएगा? मां- जब भगवान चाहेंगे..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

जब लड़की घर से भागने की धमकी दे तो
मां बाप को क्या करना चाहिए?
सबसे बढ़िया उपाय-
उसका मुंडन करवा दो 5-6 महीने भागना
तो क्या घर से बाहर कदम भी नहीं रखेगी टकली

 

लड़का- मां मुझे 100 रुपए चाहिए थोड़ा काम है
मां- क्यों? अभी परसों ही तो दिए थे,पहले उसका हिसाब दो
लड़का- मां अगर हिसाब ही होना है
तो उसका भी हो जब बचपन में रिश्तेदार मुझे पैसे
दे जाते थे और आप रख लेते थे.
इसके बाद मां ने मार-मार के मुंह लाल कर दिया!

रामू (मां से)- आज सुबह जब मैं पापा के साथ बस में
आ रहा था तो उन्होंने एक आंटी के लिए मुझे सीट छोड़ने को कहा.
मां- पर बेटा यह तो अच्छी बात है, बड़ों का सम्मान करना चाहिए
रामू- मगर मां मैं तो पहले से ही पापा की गोद में बैठा था

 

पापा नाश्ता कर रहे थे, अचानक फोन बजा,
पापा – मेरे ऑफिस से होगा,पूछे तो बोल देना मैं घर पर नहीं हूँ
बेटी(फोन उठकर)- पापा घर पर ही हैं
पापा – अरे मैंने तो कहा था कि मना कर देना
बेटी – अरे फ़ोन मेरे लिए था
पापा बेहोश…

 

पति-जब भी कोई समस्या आती है चाहे कितनी ही मुश्किल क्यों न हो
मैं तुम्हारी फोटो देख लेता हूँ और समस्या गायब हो जाती है!
पत्नी-देखा, तुमने मैं तुम्हारे लिए कितनी चमत्कारी और भाग्यशाली हूँ!
पति-हा बिल्कुल, मैं तुम्हारी फोटो को देखता हूँ और
अपने आप से कहता हूँ कि क्या इससे बड़ी भी कोई समस्या हो सकती है?

 

चप्पू- मुझे शादी में बीएमडबल्यू मिली है.
गप्पू- पर तुम्हारे पास तो कोई बीएमडबल्यू नहीं हैं.
चप्पू- अबे गधे!! बीएमडबल्यू का मतलब हुआ
‘बहुत मोटी वाइफ’.

 

डाक्टर- तुम्हें हल्का खाने को कहा था, तुमने क्या खाया?
गोलू- मैंने पकोड़े खाए?
डाक्टर- तुमने यह कैसे जाना कि पकौड़ा हल्का खाना है?
गोलू- पकौड़े कड़ाही में तैर रहे थे और तेल नीचे था.

 

पप्पू के हाथ पर लाल दाग पड़ गया.
पप्पू- डॉक्टर साहब मच्छर ने मेरे हाथ पे काट लिया.
डॉक्टर- आपको पहले कभी डेंगू से तकलीफ हुई है क्या?
पप्पू- हां एक बार हुई है.
डॉक्टर- कब?
पप्पू- बचपन में जब टीचर ने डेंगू की स्पेलिंग पूछी थी.

 

जीजा- अरे साली साहिबा! एक सवाल का जवाब बताओ.
यदि लड़कियां पराया धन हैं तो फिर लड़के क्या हुए?
साली- एक नंबर के चोर, जो हमेशा पराए धन पर
अपनी नज़रे टिकाए रहते हैं.

बस स्टैंड पर एक लड़की खड़ी थी.
उसके सामने से मोटरसाइकिल पर एक लड़का निकला.
लड़का थोडा आगे जाकर वापस लौटा और लड़की से पूछा…
लड़का- पहचाना?
लडकी- नहीं तो
लड़का- अरे! अभी तो तुम्हारे सामने से निकला था.

 

दो बहरे दोस्त अचानक रास्ते में मिल गए…
पहला बोला- अरे शर्मा जी, सिनेमा देखने जा रहे हैं क्या?
दूसरा- नहीं वर्मा जी, मैं तो सिनेमा देखने जा रहा हूं
पहला- ओहो, मैं समझा कि आप सिनेमा देखने जा रहे हैं!

 

डॉक्टर- तुम्हारा कान कैसे जला?
पप्पू- मैं कमीज प्रेस कर रहा था कि फोन आ गया,
मैंने जल्दी में फोन की जगह प्रेस को कान पर लगा लिया
डॉक्टर- तो दूसरा कान कैसे जला?
पप्पू- अब एम्बुलेंस को भी तो फोन करना था ना

अध्यापक (छात्रों से)- बच्चों, अगर औरत विवाहित हो
तो उसकी निशानी क्या है?
छात्र- मांग का सिंदूर
अध्यापक- और पुरुष अगर विवाहित हो तो कैसे पता चलता है?
छात्र- उसका लटका हुआ परेशान चेहरा देखकर