सौम्या टंडन की मदद से दीपेश भान की पत्नी ने चुकाया 50 लाख का होम लोन, एक्टर की पत्नी ने किया आभार व्यक्त

टीवी का मशहूर धारावाहिक “भाबीजी घर पर हैं” पिछले कई सालों से दर्शकों का खूब मनोरंजन करता आ रहा है। जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं इसी साल जुलाई में इस टीवी सीरियल में “मलखान सिंह” की भूमिका निभाने वाले एक्टर दीपेश भान इस दुनिया को अलविदा कहकर हमेशा हमेशा के लिए चले गए हैं। अभिनेता का इस तरह से अचानक निधन हो जाने की वजह से शो में नजर आने वाले सभी कलाकारों के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी।

एक्टर दीपेश भान के निधन से टीवी इंडस्ट्री में शोक का माहौल था। वह अपने पीछे पत्नी और 18 महीने का एक बच्चा छोड़ कर चले गए। ऐसी स्थिति में उनकी पत्नी को आर्थिक रूप से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अभिनेता के इस दुनिया से चले जाने के बाद उनकी पत्नी के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि वह लाखों का होम लोन कैसे चुकाएंगीं। आपको बता दें कि घर को खरीदने के लिए दीपेश भान ने 50 लाख का लोन लिया था।

दीपेश भान के साथ काम कर चुकीं सौम्या टंडन परिवार की मदद के लिए आईं आगे

दीपेश भान की पत्नी को आर्थिक रूप से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दीपेश भान के कई दोस्त और टीवी सितारे उनकी पत्नी की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। यही वजह है, जो “भाबीजी घर पर हैं” में अनिता भाभी का रोल निभाने वाली अभिनेत्री सौम्या टंडन ने दीपेश भान की पत्नी की बड़ी आर्थिक मदद की है। जी हां, दिवंगत अभिनेता दीपेश भान के साथ काम कर चुकीं सौम्या टंडन परिवार की मदद के लिए आगे आए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_)

अभिनेत्री ने दिवंगत अभिनेता की पत्नी का 50 लाख का लोन चुकाने में बड़ा योगदान दिया है। सौम्या टंडन ने एक फंडरेजर की शुरुआत की। अब हालिया जानकारी के मुताबिक दीपेश भान के परिवार ने फंडरेजर की सहायता से उस लोन को चुका दिया है। इस बात की जानकारी खुद दीपेश भान की पत्नी मेघा ने दी है।

दीपेश भान की पत्नी ने बेनाफेर कोहली और सौम्या टंडन का किया है आभार व्यक्त

आपको बता दें कि मेघा ने अपने पति दीपेश भान के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो साझा किया है, जिसके जरिए उन्होंने निर्माता बेनाफेर कोहली और सौम्या टंडन का आभार व्यक्त किया है। मेघा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए यह कहा कि “दीपेश के जाने के बाद में इमोशनली और फाइनेंशियल काफी परेशानी थी। हमारे ऊपर घर का लोन था और मेरे पास कोई रास्ता नहीं था कि मैं इसको कैसे चुकाऊं।

फिर ऐसे समय में सौम्या टंडन और अन्य लोग आगे आए। उन्होंने मेरे लिए एक फंडरेजर की शुरुआत की। इसके चलते 1 महीने के अंदर हमने घर का लोन चुका दिया। मैं इस वीडियो के माध्यम से सौम्या जी का आभार व्यक्त करना चाहती हूं। इसके अलावा मैं बेनाफेर कोहली का भी आभार व्यक्त करना चाहती हूं। जो भाबीजी घर पर हैं शो की प्रोड्यूसर हैं। दोनों का मैं दिल से आभार व्यक्त करती हूं।”

26 जुलाई को दीपेश भान का हो गया था निधन

आपको बता दें कि 26 जुलाई को दीपेश भान क्रिकेट खेल रहे थे अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ी और वह गिर पड़े। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महज 41 साल की उम्र में वह भगवान को प्यारे हो गए।