“भाबी जी..” के मनमोहन तिवारी ने अपनी एनिवर्सरी पर शेयर की अनदेखी वेडिंग फोटो, अपनी शादी को कह दिया हादसा

टीवी का मशहूर धारावाहिक “भाबीजी घर पर है” पिछले कई सालों से दर्शकों का खूब मनोरंजन करते और सबको हंसाते आ रहा है। टीवी सीरियल में काम करने वाले कई पात्र ऐसे हैं, जो दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए हैं। उन्हीं में से एक इस शो में मनमोहन तिवारी का रोल निभाने वाले रोहिताश गौड़ हैं। फेमस टीवी सीरियल “भाबीजी घर पर है” में मनमोहन तिवारी का किरदार निभाकर रोहिताश गौड़ ने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। वह अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं।

वहीं अगर हम रोहिताश गौड़ की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने साल 2002 में पत्नी रेखा गौर से शादी रचाई थी। कपल की गीति और संजिती दो बेटियां हैं। रोहिताश गौड़ अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर ही रखते हैं। रोहिताश गौड़ सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और वह आए दिन अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। हाल ही में, अभिनेता ने अपनी मैरिज एनिवर्सरी के मौके पर एक अनदेखी वेडिंग तस्वीर साझा की है।

रोहिताश गौड़ ने अनदेखी वेडिंग फोटो की शेयर

आपको बता दें कि टीवी सीरियल “भाबीजी घर पर है” के मनमोहन तिवारी यानी रोहिताश गौड़ ने 27 फरवरी 2023 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी शादी की एक अनदेखी फोटो साझा की है, जिसमें वह अपनी पत्नी रेखा के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर में रोहिताश गौड़ की पत्नी रेखा रेड साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं रोहिताश गौड़ कुर्ता और जैकेट में काफी हैंडसम दिख रहे हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि दोनों ने अपने गले में जयमाला पहनी हुई है।

रोहिताश गौड़ ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि “‘इस हादसे को गुजरे आज 21 साल हो गए। मेरा मतलब है आज हमारी मैरिज एनिवर्सरी है।” इस फोटो को देखने के बाद ऐसा मालूम हो रहा है कि दोनों की हाल ही में शादी हुई है। जैसे ही रोहिताश गौड़ ने इस फोटो को शेयर किया लोगो के कमेंट आने लगे। फैंस जमकर रोहिताश और रेखा को बधाइयां देते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि शो में कभी अनिता भाभी का रोल निभाने वाली सौम्या टंडन ने भी रोहिताश को एनिवर्सरी की मुबारकबाद दी है।

कौन हैं रोहिताश गौड़ की पत्नी?

आपको बता दें कि अभिनेता रोहिताश गौड़ की रियल लाइफ पत्नी रेखा गौड़ एकदम साधारण जीवन जीना पसंद करते हैं। उन्हें बेहद कम मौकों पर ही पति रोहिताश गौड़ के साथ देखा जाता है। हालांकि सोशल मीडिया पर रेखा गौड़ अपनी परिवार की तस्वीरों में काफी स्टाइलिश नजर आती हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रेखा गौड़ टाटा मेमोरियल सेंटर में बतौर साइंटिफिक असिस्टेंट रह चुकी हैं।

रोहिताश गौड़ और रेखा दो बेटियों के माता-पिता हैं, जिनका नाम गीति और संजिती गौड़ है। उनकी बड़ी बेटी गीति अपना करियर एक्टिंग और मॉडलिंग में ही बनाना चाहती हैं। वहीं रोहिताश गौड़ के वर्क फ्रंट की बात करें, तो उन्होंने टीवी सीरियल्स में ही नहीं बल्कि फिल्मों में भी काम किया है। वह कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं जिनमें ‘पीके’, ‘वीर सावरकर’, ‘प्रथा’, ‘पिंजर’, ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’, ‘लगे रहो मुन्नाभाई’, ‘3 इडियट्स’, ‘अतिथि तुम कब जाओगे?’ जैसी फिल्में शामिल हैं। लेकिन अभिनेता को असली पहचान “लापतागंज” और “भाबीजी घर पर है” जैसे शोज से मिली है।