‘भाभी जी घर पर है!’ के इस एक्टर ने सीरियल्स के लिए छोड़ दी थी अपनी लाखों की नौकरी, कभी 15 रुपये में देते थे ट्यूशन

सब टीवी के मशहूर सीरियल भाभी जी घर पर है में थप्पड़ खाने या फिर करंट लगने पर अनोखे अंदाज में आई लाइक इट बोलने वाले अनोखे लाल सक्सेना जी यानी सानंद वर्मा ने आज इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। अपनी शानदार एक्टिंग से सानंद वर्मा घर-घर में जाना-माना नाम बन चुके हैं। टीवी शो भाभी जी घर पर हैं ने उन्हें लोकप्रियता के जिस मुकाम पर पहुंचाया है उसके बारे में सानंद ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा। भले ही सानंद वर्मा मशहूर टीवी स्टार्स में एक हैं लेकिन सानंद को इस मुकाम को हासिल करने के लिए काफी संघर्ष को सामना करना पड़ा है।

8 साल की उम्र से किया काम-

आपको बता दें कि बिहार से ताल्लुक रखने वाले सानंद वर्मा एक किसान परिवार से जुड़े हुए हैं। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में सानंद वर्मा ने बताया था कि उनका बचपन से ही एक्टर बनने का सपना था। लेकिन उनका बचपन काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा। सानंद ने बताया कि अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए उन्होंने 8 साल की उम्र से ही कमाना शुरू कर दिया था। बचपन में उन्होंने पढ़ाई के साथ साथ किताबें बेचने का काम भी किया है। इतना ही नहीं सानंद अपने परिवार की मदद के लिए खेती में भी हाथ बंटाते थे।

15 रुपये में बच्चों को दी ट्यूशन-

अपने इंटरव्यू में सानंद वर्मा ने बताया कि एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले उन्होंने बहुत संघर्ष किया है। घर का खर्च निकालने के लिए सिर्फ 12 साल की उम्र से ही बच्चों को ट्यूशन देना शुरू कर दिया था। लेकिन आपको जानकर बेहद हैरानी होगी कि सानंद बच्चों से फीस के तौर पर सिर्फ 15 रूपये ही लेते थे। यहां तक की सानंद ने चपरासी से लेकर प्रूफ रीडर तक का काम किया है। हालांकि सानंद की कड़ी मेहनत और लगन ने ही आज उन्हें कामयाबी तक पहुंचाया है।

एक्टिंग के लिए छोड़ी 50 लाख की नौकरी-

आपको ये जानकर काफी हैरानी होगी कि एक्टिंग सानंद का पैशन था जिसके लिए उन्होंने जीतोड़ मेहनत की। यहां तक कि उन्होंने अपनी नौकरी तक छोड़ दी थी। सानंद ने इंटरव्यू में बताया कि कड़ी मेहनत के बाद उन्हें मुंबई में नौकरी मिली। सानंद ने मुंबई में सबसे पहले इलेक्ट्रॉनिक चैनल से जुड़े और फिर ब्रॉडकॉस्ट की दुनिया में चले गए। जहां से पैसा कमाकर उन्होंने घर लिया। लेकिन एक समय ऐसा आया जब अपने बचपन के सपने को पूरा करने के लिए उन्हें साल 2008 में मुंबई में सालाना 50 लाख की नौकरी छोड़नी पड़ी। जिसके बाद सानंद ने एक्टिंग की दुनिया में अपना कदम रखा।

इस शो से मिली पहचान-

साल 2010 में अपने एक्टिंग के करियर को शुरू करने वाले सानंद ने कई शो किए लेकिन सानंद को असली पहचान सीरियल भाभी जी घर पर हैं से मिली। ये सीरियल उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। मालूम हो कि सानंद वर्मा ने बॉलीवुड में मर्दानी, रेड और पटाखा जैसी कई फिल्मों में भी काम किया है। वहीं दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपुत और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म छिछोरे में भी सानंद वर्मा दिखाई दिए थे। बता दें कि टीवी पर सानंद ने एफआईआर, सीआईडी और अदालत जैसे कई शोज में काम किया हुआ है।