भाग्यश्री ने बताया फिल्म इंडस्ट्री का कड़वा सच, शादीशुदा एक्ट्रेसेस को करना पड़ता था इन परेशानियों का सामना

बॉलीवुड में हर कलाकार की अपनी अलग स्ट्रगल कहानी है. हालाँकि यहाँ फीमेल एक्ट्रेसेस को मेल एक्टर्स के मुकाबले अधिक संघर्ष करना पड़ता है. एक हीरोइन को अपने लुक्स, फिगर को लेकर हमेशा सजगता बरतनी पडती है. क्यूंकि यदि उसके लुक्स में कोई कमी आती है तो उसके फैन फॉलोविंग में गिरावट आ जाती है साथ ही उसे फिल्मों में भी काम मिलना बंद हो जाता है. वहीँ बात अगर शादीशुदा एक्ट्रेसेस की की जाए तो उनके जीवन में एक पल ऐसा भी आता है, जब वह माँ बन जाती हैं. ऐसे में ना केवल उनका स्टारडम कम होता है, बल्कि उन्हें लीड रोल मिलना भी बंद हो जाता है. ऐश्वर्या राय, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी और माधुरी दीक्षित जैसे ना जाने कितने ऐसे नाम हैं जो इस मिथक का शिकार हो चुके हैं.

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भाग्यश्री ने भी शादीशुदा महिलाओं का इंडस्ट्री में संघर्ष बयान किया था. उन्होंने कहा कि एक वक़्त ऐसा था जब उनकी शादी हुई थी और लोग उनके बारे में तरह तरह की बातें करने लग गए थे. तब उनका एक बेटा हुआ था जब उन्हें यश चोपड़ा ने फिल्म ऑफर की थी. भाग्यश्री ने कहा कि, “मेरे बस एक हाँ, करने का इंतज़ार था और फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाती.” भाग्यश्री के अनुसार उनके माँ बनने के बाद भी कईं बड़े डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स उनके साथ काम करने के लिए तैयार थे.

भाग्यश्री ने कहा कि वह काफी भोली थी और अपने परिवार को लेकर प्रोटेक्टिव भी थीं. ऐसे में एक बार उन्होंने परिवार की वजह से एक बड़ी फिल्म को करने से इंकार तक कर दिया था. खबरों की माने तो भाग्यश्री कभी भी स्टारडम के पीछे नहीं भागी थीं बल्कि वह हमेशा अपने परिवार को ही पहली प्राथमिकता देती थीं.

भाग्यश्री के अनुसार लोग स्टार्स को पर्दे पर जैसा देखते हैं, उसे असल जिंदगी में वैसा ही देखना पसंद करते हैं. ऐसे में यदि उन्हें असल जिंदगी में और रील लाइफ में फर्क महसूस होने लगे तो वह उसको नपसंद करने लग जाते हैं. उनके अनुसार फिल्म जगत में ऐसी अनेकों अभिनेत्रियां हैं जिन्हें श्कादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री ने ठुकरा दिया था. वहीँ दर्शक भी उसी हीरोइन को पर्दे पर देखना पसंद करते हैं, जो कुंवारी होती हैं या फिर सिंगल. लेकिन इस मामले में भाग्यश्री काफी लकी साबित हुई थीं. उन्हें शादी के बाद भी काम के ऑफ़र आते थे लेकिन वह बात अलग थी कि वह तब परिवार को अपना समय देना चाहती थीं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ़िलहाल भाग्यश्री 51 वर्ष की हो चुकी हैं. उन्हें बॉलीवुड में आज भी सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के लिए याद किया जाता है. उनकी शादी को काफी समय हो चुका है और उनके दो बच्चे भी हैं. जिसमे से बेटे का नाम अभिमन्यु है तो बेटी का नाम अवंतिका है. करियर की बात करें तो कहा जा रहा है कि जल्द ही भाग्यश्री प्रभास और पूजा हेगड़े के साथ ‘राधे श्याम’ फिल्म में नज़र आ सकती हैं.