सोनू सूद के सामने भारती सिंह नहीं रोक पाई अपने आंसू, बोली- इस वजह से चाहकर भी नहीं बन सकती माँ

कोरोना महामारी ने सभी के जीवन को प्रभावित किया है. आज हर कोई इस स्थिति से निजात पाना चाहता है. सभी चाहते हैं कि जिंदगी वापस सामान्य हो जाए. सिर्फ आम आदमी ही परेशान नहीं है बल्कि कई टीवी कलाकार भी इस समस्या से दुखी है. आज हम एक ऐसी ही टीवी कलाकार की बात कर रहे हैं जो कि इस कोरोना महामारी के चलते बेहद निराश है. दरअसल अभिनेत्री और कॉमेडी क्वीन भारती सिंह हमेशा से ही अपनी बातों और अपनी एक्टिंग से सभी के चेहरों पर मुस्कान लेकर आ जाती हैं. परंतु, इस बार कुछ ऐसा हो गया है कि भारती अब खुद भी फूट-फूटकर रोने लग गई हैं और अपनी बातों से सभी की आंखें आंसू से भर दी है. आपको बता दें कि, इन दिनों वह अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ ‘डांस दीवाने 3’ की होस्ट हैं.

दिल छू लेने वाली परफोर्मेंस की पेश 

आपको बता दें कि इस समय शो में सोनू सूद स्पेशल कार्यक्रम जारी है. हालाँकि उनके अलावा नोरा फतेही भी जज के तौर पर शो में नजर आ रही हैं. दरअसल इसी दौरान भारती ने कहा है कि अब क्यों वह मां नहीं बनना चाह रही है. यह सब बताने पर इसी बीच भारती सहित वहां बैठे हर इंसान की आंखें आंसू से भर गई थीं. बता दें कि, यह सब तब हुआ जब शनिवार के एपिसोड में एक कंटेस्टेंट ने अपने डांस के माध्यम से दिल छू लेने वाली एक सच्ची घटना को सबके सामने करके दिखाया.

सब हुए इमोशनल  

दरअसल इस परफोर्मेंस में दिखाया गया था कि लगभग 2 महीने का बच्चा कोरोना पॉजिटिव हो गया है, जिसे डॉक्टर्स लाख कोशिशों के बाद भी बचा नहीं पा रहे है. बच्चा नहीं बचता. इस परफोर्मेंस के बाद सभी की आंखों में आंसू भर आए थे. जाहिर है कि तभी भारती कोरोना से बिगड़े इस स्थिति के कारण इमोशनल हो गई थी. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी मां को भी कोरोना हुआ था. इससे सभी का मन दुखी हुआ.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

कोरोना के चलते नहीं करेंगी बेबी प्लान

हालाँकि भारती ने बताया है कि इस बीमारी ने हमें तोड़ कर रख दिया है. उन्होंने कहा था कि, “हम पिछले कुछ समय से बेबी प्लान कर रहे हैं, लेकिन ऐसी चीजें देख कर अब मन ही नहीं हो रहा है. हम आपस में इसे लेकर कोई बात ही नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि मैं इस तरह से रोना नहीं चाहती हूँ.” भारती को इस तरह देख नोरा और सोनू भी अपने आंसू नहीं रोक सके. दरअसल यह स्थिति सभी के लिए गंभीर है और सभी इससे निकलना चाहते हैं.