इस फ़िल्मी सितारे ने डेब्यू से पहले सड़कों पर बेचा है लिट्टी चोखा,जानिए कौन है ये अभिनेता

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, बाॅलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की तरह ही आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का नाम भी विश्व भर में फेमस है. अगर बात भोजपुरी फिल्म के कलाकारों की करें तो वह भी कम चर्चित नहीं है, उनकी एक्टिंग की दुनिया दीवानी है. इन्हीं कलाकारों में से एक कलाकार खेसारी लाल हैं जिनके बारे में आज हम आपको वो बातें बताने जा रहे हैं जिन्हें शायद ही आप जानते होंगे.

वैसे तो भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. लेकिन एक समय ऐसा भी रहा जब वे दिल्ली के ओखला में फुटपाथ पर लिट्टी चोखा बेचा करते थे. खेसारी लाल के मुताबिक वे करीब दो साल, 2006 से लेकर 2008 तक पिता के साथ मिलकर लिट्टी चोखा बेचने का काम किया करते थे. गौरतलब है कि खेसारी लाल लिट्टी चोखा नाम से भोजपुरी फिल्म भी बना रहे हैं. जो अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है.

दरअसल खेसारी लाल ने उन दिनों को याद करते हुए कहा है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले उन्होंने काफी संघर्ष किया था. लिट्टी चोखा बेचने के दौरान ही वे भोजपुरी गानों के एल्बम निकालते रहे थे. जब वे भोजपुरी सिनेमा की तरफ रुख किए तो उन्हें अपनाया नहीं गया. खेसारी लाल ने कहा कि लोग तो उन्हें मर्द ही नहीं समझते थे. इंडस्ट्री में उनकी काफी बेइज्जती हुई थी, क्योंकि उनकी पहचान एक ऐसे गायक के तौर पर होती थी जो औरत बनकर स्टेज पर नाचता था. जिस कारण उन्हें इंडस्ट्री में अपनाया नहीं जा रहा था.

इस बात को लेकर खेसारी लाल ने कहा कि साड़ी तो गोविंदा भी पहने है. कमल हासन भी फिल्मों में साड़ी पहने हैं. यही नहीं बच्चन साहब भी मेरे अंगने में गाने के दौरान साड़ी पहने थे. मैंने भी अपने एक एलबम में साड़ी पहनकर परफॉर्म किया था. जो काफी हिट हुआ था. इसके बाद चार-पांच गानों में मैंने साड़ी पहन कर परफॉर्म किया था. इसी वजह से इंडस्ट्री के कुछ लोग मुझे मर्द ही नहीं समझते थे. इसी बात पर एक और इंटरव्यू में खेसारी लाल ने कहा था कि शुरू में पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री मुझे नकारती रही. लोग मुझे मर्द नहीं समझते थे. कहते थे ये मर्द नहीं है ये तो औरत है और ऐसे लोग हीरो नहीं बनते. लेकिन फिर इन्होंने अपनी परछाई बदली.

अब गौरतलब है कि खेसारी लाल यादव इन दिनों बुंदेलखंड के बांदा में ‘लिट्टी चोखा’ की शूटिंग कर रहे हैं. जिसे महोबा के रहने वाले पदम सिंह डायरेक्टर कर रहे हैं. इस फिल्म में खेसारी लाल के साथ काजल राघवानी मुख्य भूमिका में हैं. इसके साथ ही रितू सिंह भी फिल्म में नजर आएंगी. फिल्म अगले साल रिलीज होने वाली है. खेसारी लाल ने इस फिल्म में एक्टिंग के साथ गाने भी गाए हैं. भोजपुरी फिल्मों के फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.