PICS: ये हैं भोजपुरी स्टार्स की रियल लाइफ बीवियां, निरहुआ की पत्नी के बारे में 99% लोग नहीं जानते होंगे

बॉलीवुड के इलावा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फैन फॉलोविंग भी कम नहीं है. यहाँ अनेकों स्टार्स हैं जोकि अपने अभिनय से लाखों लोगों का दिल जीत रहे हैं. अधिकतर भोजपुरी एक्टर्स छोटे शहरों से आए हैं ऐसे में उनके लिए अपनी अलग पहचान बनाने का सफर भी काफी कठिन रहा है. दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ जैसे कईं भोजपुरी सितारे हैं जिनकी जीवन संगिनी को लेकर अक्सर फैन्स कंफ्यूज हो जाते हैं. कुछ लोगों के अनुसार निरहुआ की पत्नी आम्रपाली दुबे है तो कुछ के अनुसार पाखी हेगड़े, लेकिन सच क्या है, यह कोई नहीं जानता. आज हम आपको ऐसे ही 5 भोजपुरी सितारों की जीवन संगिनी के बारे में बता रहे हैं, जिनकी तस्वीरें देख कर आप भी चौंक जाएंगे.

दिनेश लाल यादव

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में दिनेश लाल यादव को अधिकतर लोग ‘निरहुआ’ के नाम से ही जानते हैं. इनकी शादी को लेकर 99 प्रतिशत लोग अनजान है. बता दें कि निरहुआ की शादी घरवालों ने उनके संघर्ष के दिनों में ही करवा दी थी. उनकी बीवी आम्रपाली दुबे या पाखी हेगड़े नहीं बल्कि मंशा देवी है. दोनों की शादी साल 2000 में हुई थी. मंशा मुंबई रहती हैं. इस कपल के दो बेटे भी हैं जोकि अब काफी बड़े भी हो चुके हैं. साल 2008 में उनकी फिल्म ‘निरहुआ रिक्शा वाला’ ने ऐसा तहलका मचाया कि सबने उनका नाम निरहुआ से ही जानना शुरू कर दिया.

रवि किशन

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जूनियर मिथुन के तौर पर जाने जाते एक्टर रवि किशन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने कईं हिंदी फिल्मों में काम किया है. वह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं. रवि किशन की शादी प्रीती से हुई थी. उनके चार बच्चे भी हैं जोकि एकसाथ मुंबई में रहते हैं. गोरखपुर लोकसभा चुनाव के वक्त, महिलाओं को लेकर अपने पति के लिए इलेक्शन कैम्पेन करते हुए उनकी पत्नी प्रीती को पहली बार स्पॉट किया गया था.

मनोज तिवारी

मनोज तिवारी और उनकी दोस्त रानी तिवारी ने एकसाथ सिंगर बनने का ख्वाब देखा था. दोनों ने करियर की शुरुआत भी एकसाथ ही की थी. बाद में इनकी दोस्ती प्यार में बदली और दोनों ने शादी कर ली. साल 2003 में मनोज तिवारी की फिल्म ‘ससुरा बड़ा [पैसेवाला’ को काफी अच्छी सफलता हाथ लगी लेकिन उनकी पत्नी रानी तनाव में रहने लगी. कहते हैं कि मनोज तिवारी और श्वेता तिवारी के बीच की नजदीकियां रानी को पसंद नहीं आ रही थी इसलिए वह उनसे काफी अलग रहने लग गईं थी. ‘बिग बॉस’ में मनोज तिवारी ने पहली बार अपनी निजी जिंदगी का ज़िक्र किया था. साल 2011 में रानी ने मनोज से तलाक ले लिया. हालाँकि वह मीडिया से दूर रहती हैं लेकिन उनकी मनोज से एक बेटी भी है.

पवन सिंह

पवन सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के चहीते स्टार हैं. वह ना केवल अच्छे अभिनेता बल्कि एक मशहूर गायक भी हैं. उनकी शादी साल 2018 में बलिया के रसूखदार परिवार की बेटी ज्योति सिंह से हुई. बाद में पता चला कि इससे पहले भी उनकी एक शादी हो चुकी है. बता दें कि उनकी पहली पत्नी नीलम ने पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी थी. कहा जाता है कि पवन काफी व्यस्त रहते थे इसलिए ऐसा कदम उनकी पत्नी ने तनाव में आ कर उठा लिया था.

खेसारीलाल यादव

खेसारीलाल को हाल ही में ‘बिग बॉस’ के तेरहवें संस्करण में देखा गया था. इनकी शादी भी फिल्मों में शिरकत करने से पहले ही कर दी गई थी. इनकी पत्नी का नाम चंदा है जोकि पहले दिल्ली में रहते थे. इनके दो बच्चे हैं जिनके नाम ऋषभ और कृति है.