बेहद चमत्कारिक है ये शिवलिंग, हर साल खुद ब खुद बढ़ रहा है इसका आकार, यहां हर मन्नत होती है पूरी

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव जी को सबसे शीघ्र प्रसन्न होने वाला देवता माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि अगर कोई व्यक्ति सच्चे मन से भगवान शिव जी की पूजा आराधना करता है तो उसके ऊपर भगवान की कृपा दृष्टि बनी रहती है और जीवन के सारे दुख दूर हो जाते हैं। ज्यादातर सभी लोग भगवान शिव जी की महिमा को अच्छी तरह से जानते हैं और उनके चमत्कारों के किस्सों से भी किताबें भरी पड़ी हैं। जैसा कि हम लोग जानते हैं भगवान शिवजी की पूजा शिवलिंग के रूप में भी की जाती है। आज हम आपको भगवान शिव जी के एक ऐसे चमत्कार के दर्शन कराने वाले हैं जिसके बारे में जानकर आप भी आश्चर्यचकित हो जाएंगे।

भगवान शिवजी की आराधना मूर्ति और शिवलिंग दोनों के ही रूप में की जाती है। आप सभी लोगों ने अब तक भगवान शिव जी के कई मंदिरों के दर्शन किए होंगे लेकिन आज हम आपको इस लेख के माध्यम से छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में स्थित भूतेश्वर नाथ शिवलिंग के बारे में बताने वाले हैं। ऐसा बताया जाता है कि यह शिवलिंग दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग है और यह शिवलिंग प्राकृतिक रूप से निर्मित है और सबसे खास बात इस शिवलिंग की यह है कि हर साल इसका आकार बढ़ता ही जा रहा है।

जी हां, जमीन से लगभग 18 फीट ऊंचा और 20 फीट गोलाकार इस शिवलिंग का आकार सालों साल बढ़ता ही जा रहा है। राजस्व विभाग हर वर्ष जब भी इसकी ऊंचाई नापती है तो इसे 6 से 8 इंच तक बढ़ा हुआ पाते हैं। सच मायने में देखा जाए तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं है।

ऐसी मान्यता है कि 12 ज्योतिर्लिंगों की तरह भूतेश्वरनाथ अर्धनारीश्वर शिवलिंग है। हर वर्ष सैकड़ों की संख्या में कंवरीय इस शिवलिंग के दर्शन और जलाभिषेक करने पैदल यात्रा कर यहां तक पहुंचते हैं। इस अनोखे शिवलिंग के बारे में एक मशहूर कहानी भी है। ऐसा बताया जाता है कि आज से कई सौ साल पहले यहां एक शोभा सिंह नाम का एक आदमी रहता था। जो रोज अपने खेतों में काम करने जाता था। फिर अचानक उसे खेतों के पास एक टीले से जंगली जानवरों की आवाजें आने लगी।

फिर उसने गांव वालों के साथ मिलकर ढूंढा तो जानवर तो नहीं मिले एक छोटा सा शिवलिंग जरूर मिल गया और देखते ही देखते हर किसी की उसमें आस्था बढ़ने लगी। बहुत जल्दी यह शिवलिंग पूजा अर्चना का केंद्र बन गया और तब से लेकर हर साल उसका आकार बढ़ रहा है। लोगों को इस शिवलिंग में विश्वास भी है। आखिर इस शिवलिंग का आकार हर साल कैसे बढ़ता है, यह रहस्य अभी तक रहस्य ही बना हुआ है।

आपको बता दें कि यह शिवलिंग देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है और दूर-दूर से लोग इस चमत्कारिक शिवलिंग के दर्शन करने के लिए आते हैं। घने जंगलों में स्थित होने के बावजूद भी इस मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ लगी रहती है। ऐसा बताया जाता है कि यहां पर मांगी गई हर मन्नत पूरी हो जाती है। कोई भी व्यक्ति यहां से खाली हाथ नहीं लौटता है।