कोरोना ने छीना इस मशहूर यूट्यूबर के सिर से माता-पिता का साया, पोस्ट कर पूछा- ‘क्या मैं अच्छा बेटा नहीं था?’

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रकोप के चलते कई लोगों ने अपनी जान गवाई। भले ही मौजूदा समय में कोरोनावायर का असर पहले के मुकाबले कम नजर आ रहा है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि कोरोना बिल्कुल ही खत्म हो चुका है। अभी लोगों को सतर्क रहना बेहद जरूरी है। बता दें कि अभी तक कई जानी मानी हस्तियों ने भी कोरोना संक्रमण के चलते दुनिया को अलविदा कह दिया है। हाल ही में एक और दुखद खबर आई है, मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम ने इस वायरस की वजह से अपने माता- पिता दोनों को खो दिया। इस बारे जानकारी खुद भुवन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है।

भुवन के सिर उठा मां-बाप का साया-

बता दें कि भुवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर माता-पिताके साथ बिताए हंसते-खेलते लम्हों को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। भुवन के आई-बाबा का निधन कोरोना के कारण 1 महीने के अंतर में हुआ है। वहीं, अपने माता-माता को खोने के बाद भुवन पूरी तरह टूट गए हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरों से ही जाहिर है कि वो अपने आई-बाबा से कितने क्लोज थे। इन तस्वीरों में भुवन के भाई भी नजर आ रहे हैं। वहीं इस पोस्ट पर कई फैंस उन्हें हिम्मत बनाए रखने के लिए कहते दिखाई दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhuvan Bam (@bhuvan.bam22)

इंस्टाग्राम पर शेयर की यादें-

वहीं इन तस्वीरों के साथ भुवन ने कैप्शन में जो बातें कही हैं, उसे पढ़कर हर कोई भावुक हो गया है। अपने पोस्ट के कैप्शन में भुवन ने लिखा,  ‘कोविड की वजह से मैंने अपनी दोनों लाइफलाइंस को खो दिया। आई और बाबा के बिना कुछ भी पहले जैसा नहीं रहेगा। एक महीने में सब बिखर चुका है। घर, सपने, सब कुछ।’ पोस्ट में आगे भुवन ने लिखा, ‘मेरी आई मेरे पास नहीं है, मेरे बाबा मेरे पास नहीं हैं। अब शुरू से जीना सीखना पड़ेगा। मन नहीं कर रहा। क्यां मैं एक अच्छा बेटा था? क्या मैंने उन्हें बचाने के लिए सबकुछ किया? मुझे अब इन सवालों के साथ जीना होगा। मैं उन्हें दोबारा देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। मैं दुआ करता हूं कि वो दिन जल्दी आए।’

इन सेलेब्स ने जताया दुख-

बता दें कि भुवन बाम के इस पोस्ट पर तमाम सेलेब्स और उनके करीबी दोस्त कमेंट कर रहे हैं और भुवन की हिम्मत बढ़ा रहे हैं। वहीं भुवन की इस पोस्ट पर राजकुमार राव, ताहिरा कश्यप, आशीष चंचलानी, कैरी मिनाटी, मुकेश छाबड़ा ने भी कमेंट कर दुख जताया है। सभी लोग ऐसे समय में भुवन बाम से हिम्मत बनाए रखने के लिए कह रहे हैं।

मालूम हो कि बीते साल नवंबर में भुवन बाम खुद भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी शेयर की थी। उन्होंने बताया था कि, ‘बीते कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रही। टेस्ट के नतीजे आ गए हैं और मैं कोविड -19 से संक्रमित हो गया हूं।’ जिसके बाद से लगातार वो अपने घर पर ही थे। गौरतलब है कि भुवन बाम मशहूर यूट्यूबर हैं। उन्हें बीबी की वाइन्स के नाम से जाना जाता है। भुवन छोटे-छोटे कॉमेडी वीडियो बनाकर लोगों को एंटरटेन करते हैं।