सबसे महंगे कंटेस्टंट होने के बावजूद TRP में नही जादू दिखा रहा बिग बॉस 14, जानिए कितनी फीस ले रहे हैं घर के मेंबर

टीवी जगत के सबसे चर्चित टीवी शो बिग बॉस सीजन 14 को शुरू हुए आज 20 दिन हो गए है. इस शो के मेंकर्स ने बिग बॉस 13 की सफलता के बाद सीजन 14 को और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग बनाने के लिए कई तरीके अपनाए हैं. पिछले सीजन के विजेता रह चुके सिद्धार्थ शुक्ला की पॉपुलैरिटी को ध्यान में रखते हुए तूफानी सीनियर्स वाला फॉर्मूला भी शो को बेहतर बनाने के लिए एड किया गया था. लेकिन, मेकर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद भी सीजन 14 टीआरपी के चार्ट में लगातार गिरते नजर आ रहा है. टीआरपी की रिपोर्ट्स के अनुसार बिग बॉस इस हफ्ते टॉप 5 में अपनी जगह नहीं बना पाया है. हैरानी की बात तो ये है कि सबसे महंगे होस्ट और प्रतियोगियों के बावजूद भी शो में किसी तरह का तरीका सफल साबित नहीं हो पा रहा. चलिए एक नजर बिग बॉस के होस्ट और उनके कंटेस्टेंट की फीस पर भी डालते है.

सलमान खान

बिग बॉस में आज सलमान खान की अच्छी पॉपुलैरिटी बन चुकी है. सलमान पिछले 10 सीजन से बिग बॉस को होस्ट करते आ रहे है. सलमान द्वारा होस्ट किया शो वीकेंड का वार बाकी दिनों के मुकाबले काफी ज्यादा टीआरपी बटोरता है, जाहिर सी बात है इतनी पॉपुलैरिटी की कीमत भी सलमान खान अच्छी खासी वसूलते होगे. सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान ने सीजन 14 होस्ट करने के लिए 450 करोड़ की रकम ली है.

तूफानी सीनियर्स

जैसा कि आप सब जानते है, सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के विजेता रह चुके है. तो मेकर्स ने उनकी पॉपुलैरिटी का फायदा इस सीजन में भी उठने का सोचा. इस मौके पर सिड ने भी अच्छे खासे पैसे वसूले. बिग बॉस में तूफानी सीनियर्स की लिस्ट में आने के लिए सीड ने 32 लाख रुपए लिए तो वहीं हीना खान को 25 लाख मिले और गौहर खान को 20 लाख. हालाकि अब ये तीनों ही बिग बॉस के घर से बाहर हो चुके है.

रुबीना दिलैक

रुबीना को आज भला कोन नहीं जानता. बीते समय में रुबीना टीवी जगत की टॉप अभिनेत्रियों मै से एक रही है. यही कारण है कि रुबीना की फीस भी उनकी पॉपुलैरिटी के हिसाब से रखी गई है. खबरों की माने तो रुबीना 5 लाख रुपए एक हफ्ते के हिसाब से चार्ज करती है. इतनी फीस चार्ज करने के बाद वे इस शो की सबसे महंगी कंटेस्टेंट साबित हुई.

जैसमीन भसीन

जैसमीन को बिग बॉस 14 की सबसे बेहतरीन कंटेस्टेंट माना जा रहा है. जैसमीन को बिग बॉस 14 के विजेता के रूप में देखा जा रहा है. खबरों की माने तो जैसमीन को बिग बॉस के घर में रहने के लिए एक हफ्ते के 3 लाख रुपए की राशि मिली है.

निशांत सिंह मलकानी

बिग बॉस के घर में निशाने को उतनी ज्यादा अटेंशन नहीं मिल रही है. इसके बावजूद भी निशांत को बिग बॉस के घर में रहने के लिए एक हफ्ते के 1.8 लाख रुपए की राशि मिल रही है.

एजाज़ खान

बिग बॉस के घर में एजाज़ खान ने पवित्रा के साथ हुए झगड़े की बदौलत सुर्ख़ियां बटोरी थी. खबरों के अनुसार एजाज़ खान की फीस भी निशांत सिंह के बराबर 1.8 लाख है.

पवित्रा पूनिया

पवित्रा ने बिग बॉस के घर में एंट्री लेते ही अपनी शादी और पारस के साथ उनकी लव स्टोरी के किस्सों कि वजह से काफी सुर्ख़ियां बटोरी थी. बिग बॉस के घर में रहने के लिए उन्हें एक हफ्ते के 1.5 लाख रुपए मिलते है.

अभिनव शुक्ला

बिग बॉस 14 में अभिनव शुक्ला की एक हफ्ते की फीस 1.5 लाख रुपए है. खबरों को माने तो उन्हे उनकी पत्नी से ज्यादा फीस मिल रही है.

निक्की तंबोली

निक्की ने अपने नखरे और ड्रामे कि वजह से हर एक कंटेस्टेंट की नाक में दम किया हुए है. उन्हे बिग बॉस के घर में रहने के लिए एक हफ्ते के 2 लाख रुपए दिए जाते है.

जान कुमार सानू और राहुल वैघ

जान कुमार और राहुल बिग बॉस 14 के सबसे सस्ते कंटस्टेंट है. जान कुमार की एक हफ्ते की फीस 80 हजार रुपए है तो वहीं राहुल की 1 लाख.