“बिग बॉस 14” की कंटेस्टेंट सोनाली फोगाट का निधन, मौत से कुछ देर पहले अपनी आखिरी तस्वीरें शेयर कर लिखी थी ये बात

“बिग बॉस 14” फेम सोनाली फोगाट इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह कर चली गईं। सोनाली फोगाट की मृत्यु गोवा में हार्ट अटैक की वजह से हो गई। आपको बता दें कि सोनाली फोगाट बिग बॉस और टिक टॉक से लेकर राजनीति तक का बेहद चर्चित चेहरा थीं। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात गोवा में उन्हें दिल का दौरा आया था। वह अपने कुछ स्टाफ मेंबर्स के साथ गोवा में थीं। सोनाली फोगाट आदमपुर से भाजपा के टिकट पर वह उपचुनाव लड़ना चाहती थीं, परंतु उनकी किस्मत में ही कुछ और लिखा था। उससे पहले ही वह इस दुनिया को छोड़ कर चली गईं।

जब सोनाली फोगाट ने बिग बॉस 14 में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री की थी, तब उन्होंने शो में अपने दिवंगत पति का जिक्र किया था। वह हमेशा कहती थीं कि मेरे पति ने मुझे राजनीति में सक्रिय होने में मदद की और हमेशा मेरा साथ दिया। बता दें कि सोनाली फोगाट के पति की मृत्यु साल 2016 में हरियाणा के एक फार्म हाउस में हुई थी। फार्म हाउस में उनका शव मिला था।

जब सोनाली फोगाट के पति की मृत्यु हुई थी, तो उस समय के दौरान वह मुंबई में थीं। उस वक्त वह एक्टिंग और पॉलिटिक्स सब छोड़ देना चाहती थीं। उनकी आंखों की रोशनी भी रोते-रोते प्रभावित हो रही थी। ऐसी स्थिति में उनकी सास ने उनका हौसला बढ़ाया और उन्होंने आगे बढ़ने की हिम्मत दी थी।

सोनाली फोगाट का आखिरी पोस्ट

सोनाली फोगाट सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती थीं और आए दिन वह अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ साझा करती रहती थीं। सोनाली फोगाट ने अपनी मृत्यु के कुछ घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे। इनमें से उनका एक भी वीडियो रील था और एक पोस्ट में उन्होंने अपनी आखिरी तस्वीरें फैंस के साथ साझा की थी।

अब सोशल मीडिया पर सोनाली फोगाट के द्वारा शेयर की गई तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि सोनाली बेहद खुश दिखाई दे रही थीं।

सोनाली फोगाट ने गुलाबी पगड़ी पहने बॉलीवुड के रेट्रो सॉन्ग “रुख से जरा नकाब हटा दो” पर रील बनाई थी। ऐसे में उन्होंने अपने इस खूबसूरत लुक की तस्वीरें भी क्लिक करके फैंस के साथ साझा की थी।

सोनाली फोगाट की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें उनका बेहद खूबसूरत और खुशमिजाज अंदाज देखने को मिल रहा है। परंतु अब सोनाली की इन तस्वीरों के कमेंट बॉक्स में उनके फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

सोनाली ने अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा “सोनाली फोगा #alwaysready #smile #strong #Dabang #RealBossLady #Haryana”

सोनाली का करियर

21 सितंबर 1979 को हरियाणा के फतेहाबाद में जन्मीं सोनाली फोगाट ने हिसार दूरदर्शन पर एंकरिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। साल 2008 में उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली। उनकी शादी अपनी बहन के ही देवर से कर दी गई थी। वह हमेशा अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहीं। उन्होंने बिग बॉस 14 में अपने जीवन के दुखों को दर्शकों से शेयर किया था। उनकी मृत्यु भी पति की तरह ही रहस्यमयी रही है।