बिहार की नेहा ने सोनू सूद को भेजा शादी को निमंत्रण पत्र, अभिनेता ने कुछ इस अंदाज में दिया जवाब

कोरोना काल में अभिनेता सोनू सूद ने गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता की है। सबसे पहले लॉकडाउन में इन्होंने प्रवासी मजदूरों और कामगारों की सहायता कर अपने-अपने घर पहुंचाया, जिसकी वजह से यह प्रवासी मजदूरों के बीच मसीहा बनकर उभरे हैं। लॉकडाउन के दौरान इनकी मदद का सिलसिला आरंभ हुआ था और यह आज भी हर किसी जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता करने में जुटे हुए हैं। इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर रोजाना ही मदद मांगने वालों के बहुत से मैसेज आते हैं और यह हर गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता के लिए तैयार रहते हैं। फैंस भी अपने अपने तरीके से सोनू सूद का शुक्रिया अदा करते हैं। इसी बीच एक ताजा मामला सामने आया है। दरअसल, अभिनेता सोनू सूद को ट्विटर पर एक शादी में आने का निमंत्रण पत्र मिला है और इस निमंत्रण पत्र को अभिनेता सोनू सूद ने स्वीकार भी कर लिया है। यह निमंत्रण पत्र बिहार के भोजपुर जिले के नवादा क्षेत्र की करमन टोला में रहने वाली नेहा सहाय ने भेजा है।

सोनू सूद को मिला शादी का निमंत्रण पत्र

बिहार की रहने वाली नेहा सहाय ने ट्विटर पर अभिनेता सोनू सूद को टैग करते हुए ट्वीट में यह लिखा है कि “सॉरी सर, एक्साइटमेंट में आपका नाम लिखना भूल गई थी। शादी में आपके आने से ही मैं दुनिया की सबसे खुशनसीब लड़की बन जाऊंगी। मैं आपका इंतजार करूंगी।” अभिनेता सोनू सूद ने इस निमंत्रण पत्र को स्वीकार करते हुए नेहा के ट्वीट का रिप्लाई देते हुए लिखा है कि “चलो बिहार की शादी देखते हैं।” अभिनेता के इस रिस्पांस से नेहा ने बेहद खुशी जताई है और फैंस भी अभिनेता के द्वारा दिए गए इस रिस्पांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। फैंस उनको बड़े दिलवाला बता रहा है। सोशल मीडिया पर यह ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है। अभिनेता सोनू सूद के जवाब देने का अंदाज फैंस बहुत पसंद करते हैं।

सोनू सूद ने की थी सहायता

आपको बता दें कि नेहा सहाय की बहन दिव्या सहाय की सर्जरी लॉक डाउन की वजह से नहीं हो पाई थी। दरअसल 1 सितंबर 2020 को नेहा ने सोनू सूद को टैग करते हुए ट्वीट में यह लिखा था कि “लॉकडाउन के चलते दिल्ली एम्स में मिली तय तारीख पर उनकी बहन दिव्या सहाय की सर्जरी नहीं हो पाई। किसी भी तरह एम्स में सर्जरी की तारीख दिलवा दीजिए। नेहा के इस ट्वीट का 4 दिन बाद रिप्लाई करते हुए सोनू सूद ने लिखा था की “एम्स ऋषिकेश में इंतजाम करवा दिया गया है।” एम्स में पेट दर्द की सफल सर्जरी के पश्चात उनके परिवार वालों ने अभिनेता सोनू सूद का आभार व्यक्त किया था।

बताते चलें कि अभिनेता सोनू सूद गरीब और जरूरतमंद लोगों के जीवन में खुशियां लाने का नेक काम कर रहे हैं। इनके नेक काम की चर्चा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हो रही है। कोई इनको भगवान का दूसरा रूप बता रहा है तो कोई इनको असल जिंदगी का हीरो कह रहा है। सोनू सूद अपने नेक काम और दरियादिली की वजह से लोगों के बीच काफी ख़ास बन चुके हैं और लोग भी इनसे बेहद प्यार करते हैं। सोशल मीडिया पर रोजाना ही फैंस अभिनेता को अपने अंदाज में शुक्रिया अदा कर रहे हैं।