Site icon NamanBharat

बिहारी नेता रामविलास पासवान से सुशील मोदी तक ने दूसरे धर्म की लड़कियों से रचाई है शादी , मिसाल बनीं जोडि़यां

इन दिनों बिहार चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक पार्टी मैदान में आ  चुकी है और आये दिन  जन संबोधन ,चुनावी रैलियां और प्रत्यासियों के बीच जुबानी हमले सुर्ख़ियों में बने हुए है |वही बिहार में चुनाव नतीजे में असर डालने का एक बड़ा फैक्टर धर्म  और जाति भी  माना जाता है और बिहार की जनता अपने अपने धर्म जाति के प्रत्यासियों को जमकर सपोर्ट  करती है |वही बिहार के कुछ ऐसे राजनेता भी रहे है जिन्होंने अपना लाइफ पार्टनर चुनते समय धर्म और जाति को भूलकर अपने प्यार को अपना जीवनसाथ बनाया है जिनके बारे में हम आपको आज यहाँ बताने जा रहे है तो आइये जानते है इस लिस्ट में किस किस राजनेता का नाम शामिल है

शाहनवाज हुसैन

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन का नाम इस लिस्ट में शामिल है |बता दे शाहनवाज हुसैन मुस्लिम होते हुए भी एक हिन्दू लड़की को अपना जीवन साथ चुना था और इन्होने ये कदम उस समय उठाया था जब देश में हिन्दू मुस्लिम के बीच शादी होना मतलब एक बहुत बड़ा मुद्दा माना जाता था |बता दे शाहनवाज हुसैन ने साल 1994 में अपने धर्म की लड़की से नहीं बल्कि एक हिन्दू धर्म की लड़की रेनू के साथ ब्याह रचाया था और जाति धर्म से ऊपर उठकर अपने प्यार को स्वीकार किया था |बता दे शाहनवाज हुसैन और रेनू एक दुसरे से बेहद प्यार करते थे और इस वजह से ये इन दोनों ने एक होने का फैसला किया था|

शयाम रजक

श्याम रजक जो की राष्ट्रिय जनता दल के नेता है और  इनका नाम भी सी लिस्ट में शुमार है |बता दे श्याम रजक ने पेशे से एक पत्रकार अल्का नाम की  लड़की के साथ प्यार किया था और फिर इन्होने जाति  के बंधन से ऊपर उठकर अपने प्यार को अपना  जीवनसाथी चुना |बता दे श्याम रजक एक पिछड़ी जाति से ताल्लुक रखते थे तो वहीँ उनकी पत्नी अल्का सवर्ण जाति से ताल्लुक रखती थी फिर भी इन दोनों ने प्यार को अपनाया और उनसे शादी रचाई|

सुशील मोदी

सुशील मोदी जो की बिहार के डिप्टी सीएम है और इन्होने एक ईसाई लड़की जिसका नाम जेसिस जॉर्ज है उसके साथ प्रेम विवाह रचाकर दुनिय के सामने एक मिसाल पेश की है |बता दे सुशील और जेसिस जॉर्ज ये दोनों एक दुसरे से पहली  बार एक रेल यात्रा के दौरान मिले थे और फिर इनके बीच प्यार हो गया और अब ये एक दुसरे के जीवनसाथ बन चुके है |

पप्‍पू यादव

पप्पू यादव जो की बिहार के पूर्व सांसद रह चुके है और पप्पू ने  धर्म से ऊपर उठकर सिक्ख धर्म की लड़की रंजीता रंजन  के साथ प्रेम विवाह किया है |बता दे पप्पू जहाँ हिन्दू धर्म से ताल्लुक रखते है तो वहीँ उनकी पत्नी  रंजीता सिक्ख धर्म से फिर भी ये दोनों एक दुसरे को अपना जीवनसाथ बनाया है|

राम विलास पासवान

रामविलास पासवान जो की अभी हाल ही में दुनिया को अलविदा कह गये इनका नाम भी इस लिस्ट में शामिल है |बता दे रामविलास पासवान ने जाति धर्म से ऊपर उठकर एक पंजाबी लड़की जिसका नाम रीना शर्मा है उनके साथ शादी रचाई थी और ये उनकी दूसरी शादी थी |बता दे जहाँ रामविलास पासवास पिछड़े जाति के थे तो वही रीना शर्मा सवर्ण जाति के ताल्लुक रखती है |

राजीव प्रताप रूडी

राजीव प्रताप रूडी  का नाम भी लिस्ट में शामिल है  जो की बीजेपी के एक बड़े लीडर है |बता दे राजीव प्रताप रूडी  ने हिमाचल की रहने वाली पेशे से एयर होस्टेस नीलम के साथ प्रेम विवाह रचाया था |

 

Exit mobile version