फनी जोक्स : संता अपनी बीवी के साथ कपड़े धुलवा रहा था.. बंता – तुझे शर्म नहीं आती बीवी के साथ कपड़े धुलवाता है..

हम सभी को अपने जीवन में हमेशा ही हँसते मुस्कुराते रहना चाहिए और अपने लाइफ को खुलकर एन्जॉय करना चाहिए और ऐसे में हम आपके लिए रोजाना की तरह एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आपका मूड एकदम फ्रेश हो जायेगा तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

संता ने एयरटेल के ऑफिस में फोन किया
संता – मेरे फोन का बिल बहुत ज्यादा आया है
इतनी तो मैंने बात भी नहीं की है
बंता (एयरटेल से) – अच्छा आपका प्लान क्या है ?
संता – अभी तो मार्किट आया हुआ हूँ
शाम को दारू पिऊंगा…आप अपना बताइये

एक हाथ में मक्खन रखो
और
एक हाथ में चूना…
जहाँ जिसकी जरूरत पड़े उसको लगाते जाओ ,
लाइफ में कभी दुखी नहीं होगे…!

संता का सर फट गया….
डॉक्टर:- ये कैसे हुआ?
संता:-मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था।
एक आदमी ने मुझसे कहा, “कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया कर।”

 

आंटी डॉक्टर के पास गयी
आंटी – मेरे घुटने में बहुत दर्द है
डॉक्टर – आपका वजन कितना है ?
आंटी – चश्मा लगा के तो 83 किलो है
डॉक्टर – और बिना चश्मे के ?
आंटी – बिना चश्मे के मुझे दिखता ही नहीं

आँख का डॉक्टर :
(लेडी पेशेंट की आँखें चैक करते हुए)
डॉक्टर :
मैडम….अपने हसबेंड को जैसे देखती हो वैसे देखो।
लेडी : लेकिन क्यों ?
डॉक्टर : आँखों मे आई ड्राप डालना है!

एक महिला बहुत दिनों से बीमार थी
महिला – डॉक्टर साहब दवाईयां कब तक चलेंगी
डॉक्टर – पहले ये बताइये
अब आपकी तबियत कैसी है ?
महिला – पहले से तो काफी ठीक है
आज सुबह तो थोड़ी लड़ाई भी की थी उनसे

 

टीचर – अगर श्याम अपनी भाभी को दस गुलाब देगा,
तो उसके पति घनश्याम को अपनी पत्नी को खुश करने के लिए
कितने गुलाब देने होंगे?
पप्पू – सर, ये सवाल से ज्यादा गुनाह की दस्तक लग रहा है…!!!

संता शराब पीकर नंबर Dial करता है ,
तभी लड़की की आवाज़ आती है ”
Call करने के लिए आपके पास पर्याप्त Balance नहीं है ,
कृपया Recharge करवाएँ
संता : बस जानेमन तुमसे बात हो जाती है ये ही काफी है मेरे लिए

ट्रेन में वार्निंग लिखी थी…
बिना टिकिट सफर करने वाले यात्री होशियार!
सरदारजी इतनी लाइन पढ़ कर बिफर गये:
वाहजी ये कोई बात हुई बिना टिकिट सफर करने वाला होशियार,
हमने टिकिट लिया तो हम बेवकूफ़

संता – आज कल मेरा दिमाग बहुत तेज
चल रहा है,
बंता- कैसे पाजी?
संता – मैंने अब सर्दी में एसी लगवा लिया है,
बंता – अबे इतनी सर्दी मे एसी?
संता – भाई मैंने एसी उल्टा लगवाया है,
वो गर्म हवा अंदर देगा, ठंडी हवा बाहर

पत्नी : तुम्हें मेरे साथ 10 साल का समय कैसा लगा ?
पति : एक सेकंड के बराबर…
पत्नी : मेरे लिए 10000 रुपए कितने होते हैं ..?
पति : एक रुपए के सिक्के के बराबर..
पत्नी : तो मुझे एक रुपए का सिक्का दो..
पति : एक सेकंड तक वेट करो..

शादी के बाद पप्पू पहली रात में बहुत कन्फुज था,
फिर हिम्मत थोड़ा नजदीक फिर नजदीक गया और
हिम्मत करके उसने अपनी पत्नी से पूछ लिया
सुनो आप अपने घर पर तो बता कर आयी हो ना कि
आज रात आप यही रुकने वाली हो!

अध्यापक: बच्चो … कौन मुझे कोई ऐसा वाक्य बना कर बताएगा जिसने हिंदी,
उर्दू, पंजाबी तथा अंग्रेजी का उपयोग हो.
गोलू: मास्टर जी मै.
अध्यापक: शाबाश गोलू. बताओ क्या वाक्य बनाया है.
गोलू: सर … इश्क दी गली विच NO-ENTRY