भाजपा के MLA ने लॉकडाउन में बेटे की शादी करके उड़ाई रूल्स की धज्जियां, आधी रात तक चलता रहा नाच-गाना और जश्न

हर तरफ कोरोना की दूसरी लहर है और उसी के साथ कोरोना का कहर भी है. स्थिति काफी कंभी होती जा रही है उसी को ध्यान में रखते हुए कई गंभीर कदम उठाने की भी आवश्यकता है. दरअसल इसी ओर कदम बढ़ाते हुए राज्य सरकार की ओर से कोरोना के दिन पर दिन बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए शादी-विवाह समेत अन्य कार्यक्रमों के लिए गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. हालाँकि सरकार के अंग ही गाइडलाइंस की अवहेलना करना में लगे हुए हैं. आपको बता दें कि वैशाली में उपनयन संस्कार में एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के साथ पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला का ठुमका लगाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब फारबिसगंज के बीजेपी विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी के बेटे की शादी में हज़ारों लोगों के इकट्ठा हो जाने से एक नया मामला सामने आ गया है. दरअसल नाइट कर्फ्यू लगे होने के बावजूद देर रात तक चलते रहे इस जश्न ने प्रशासनिक व्यवस्था और सरकार की पोल खोलकर रख दी है.

100 लोगों को शामिल होने की अनुमति

आपको बता दें कि कोरोना काल में शाही अंदाज में हुई इस शादी में गाइडलाइंस को नजरअंदाज कर हज़ारों लोग शामिल हो गए. वहीं नाइट कर्फ्यू लगे होने के बावजूद देर रात तक होते रहे इस जश्न के दौर का जिले के एमपी, एमएलए सहित बीजेपी नेता और जिले के लोग इसमें खुद शामिल रहे. लगता है कि सभी शायद ये भूल गए थे कि राज्य भर में नाइट कर्फ्यू लागू हो रखा है और शादी में केवल 100 लोगों के ही शामिल होने की अनुमति दी गई है. बस फिर क्या था लोगों की इस भीड़ ने सरकार की अव्यवस्था और लोगों की लापरवाही को भी देख लिया. नियमों की अच्छी तरह से इस फंक्शन में धज्जिया उड़ाई गई.

देर रात तक चलता रहा जश्न

यहाँ आपको बता दें कि सोमवार को बीजेपी विधायक मंचन केशरी के बेटे प्रेम केशरी की शादी हुई थी, जिसमें कोरोना गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है. बता दें कि नाइट कर्फ्यू के बावजूद देर रात तक पार्टी और जश्न का दौर चलता रहा था. नोटों का बंडल उड़ाया गया था. दरअसल शादी समारोह में अधिकांश लोगों ने न तो मास्क लगा रखा था और न ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा था. ऐसे में क्षेत्र भर में ये शादी चर्चा का विषय बन गई है. मामला अब सुर्खियों में बना हुआ है.

बाहर से बुलाए गए थे कलाकार 

हालाँकि बस इतना ही नहीं है दरअसल शादी के एक दिन पूरी रात डांस पार्टी का आयोजन करवाया गया था, और जिसमें दूल्हा-दुल्हन समेत सैकड़ों लोगों ने डीजे की धुन पर जमकर नाच गाना किया था. बता दें कि शादी में साज-सज्जा, कैटरिंग और अन्य सेवाओं के लिए दूसरे प्रदेश से लोग बुलवाए गए थे, जिनका कोरोना जांच हुआ या नहीं ये भी जांच का विषय बना हुआ है. ऐसे में कोरोना विस्फोट हो जाए तो कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि जिस तरह से यहाँ कार्यक्रम हुआ उससे यही संभावना दिखती है.