Site icon NamanBharat

बीएमसी से कंगना के मुंबई वाले दफ्तर पर चलाई JCB, क्या टूट जाएगा अब अभिनेत्री के सपनों का महल?

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रानौत पर एक के बाद मुसीबतें आ रही हैं. बीते दिन उनके मुंबई के ऑफिस में बीएमसी ने रेड की थी. वहीँ अब उनके मुंबई स्तिथ ऑफिस में अवैध कंस्ट्रक्शन का नोटिस भेजा गया था. जिसके बाद वह मुंबई के लिए रवाना हो गई थी. हालाँकि वह अभी दोपहर को मुंबई पहुंचेंगी लेकिन बीएमसी की टीम उनके ऑफिस पहुँच चुकी है और JCB, क्रेन्स व् हथौड़े लेकर दफ्तर को तहस-नहस करना शुरू कर दिया है. बता दें कि यह ऑफिस वही ऑफिस है जिसका निर्माण कंगना ने फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के वक्त करवाया था. वहीँ इसके पूरे निर्माण कार्या के लिए अभिनेत्री के 48 करोड़ रूपये भी खर्च हुए थे.

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में कंगना रानौत एकमात्र ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने सबसे पहले बॉलीवुड में फैले ‘नेपोटिज्म’ के खिलाफ आवाज़ उठाई थी इसके बाद उन्होंने बड़ी पार्टीज़ में चल रहे ड्रग रैकेट का भी पर्दाफाश किया था. वहीँ अब महराष्ट्र सरकार के साथ उनकी तल्खियां दिनों-दिन बढती देखने को मिल रही है. शिवसेना के लीडर संजय राउत ने उन्हें मुंबई ना आने की धमकी दी थी लेकिन अभिनेत्री ने कहा था कि वह मुंबई वापिस लौट कर आ रही हैं. ऐसे में अब इस जुबानी जंग में कंगना का पाली हिल स्तिथ दस्फ्तर बीएमसी की चपेट में आ चुका है.

गौरतलब है कि पली हिल मुंबई शहर का सबसे फेमस एरिया है. हर बॉलीवुड सितारे का यही सपना होता है कि वह इस एरिया में अपना खुद का घर या दफ्तर बसाए. ऐसे में कंगना ने कईं सालों की मेहनत के बाद इस दफ्तर का निर्माण करवाया था. लेकिन अब उनका सपना ऐसे टूट जाएगा, इस बात का उन्हें ज़रा भी अंदाज़ा नहीं था. दूसरी तरफ उनके वकील ने बीएमसी की इस हरकत के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर करवा दी है. इस मामले की सुनवाई आज दोपहर 12.30 बजे की जा रही है. लेकिन शायद तब तक बुलडोज़र इस ऑफिस की हालत बद से बदतर कर चुके होंगे.

इस मामले में कंगना रानौत ने अभी कुछ ट्वीट किए हैं. कंगना ने एक ट्वीट में कहा, “मणिकर्णिका फिल्म्स में पहली अयोध्या घोषणा हुई है. यह एक इमारत नहीं मेरा राम मंदिर था. लेकिन आज यहां दुश्मन बाबर आ गया है. ऐसे में इतिहास एक बार फिर से खुद को दोहराएगा. राम मंदिर टूट कर फिर से बनेगा बाबर यह बात याद रखना, यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम.”

Exit mobile version