फिल्में न होने और कंगाली की हालत में नाईट क्लब में काम करने को मजबूर थे बॉबी देओल

बॉलीवुड अभिनेता और धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल आज एक बार फिर से फिल्मों में सक्रिय हो चुके हैं। पिछले महीने 27 जनवरी को ही अभिनीत ने अपना जन्मदिन मनाया। बॉबी देओल का जन्म 27 फरवरी 1970 को मुंबई में हुआ था। गौरतलब है कि बॉबी देओल अभिनेता धर्मेद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर के बेटे हैं। बॉबी देओल ने फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म बरसात से अपना डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने शोल्जर, गुप्त: द हिडिन ट्रुथ, दिल्लगी, बादल, बिच्छू, क्रांति जैसी कई फिल्मों में काम किया है। बॉबी देओल OTT की दुनिया में भी इन दिनों जमकर धमाल मचा रहे हैं। आश्रम वेब सीरीज के जरिए देशभर में उन्हें एक नई पहचान मिली हैं।

आपको बता दें कि अभिनय का गुण उन्हें विरासत में मिला है। उनके पिता धर्मेद्र और बड़े भाई सनी देओल दोनों ही बॉलीवुड के सफल अभिनेताओं में गिने जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है बॉलीवुड में नाम कमाने और फिल्मी दुनिया से होने के बाद भी एक समय ऐसा था, जब अभिनेता बॉबी देओल के पास काम नहीं था। ऐसे में उन्होंने दिल्ली के नाइटक्लब में बतौर डीजे काम करना शुरू किया था। गौरतलब है कि बॉबी देओल को अपने करियर में पिता धर्मेंद्र और भाई सनी देओल जैसी लोकप्रियता तो हासिल नहीं हुई। लेकिन उन्होंने भी अपनी एक्टिंग के दम पर अपना एक अलग मुकाम स्थापित कर लिया है। बॉबी देओल ने वर्ष 1977 में आई फिल्म धर्मवीर से बाल कलाकार के रूप में बॉलीवुड में एंट्री ली थी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड के कई शानदार फिल्मों में भी अभिनय किया।

इसके बाद उन्होंने फिल्म बरसात से बतौर मुख्य अभिनेता के रूप में डेब्यू किया। इस फिल्म से उनकी एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आई और वह लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हुए। इस फिल्म के लिए बॉबी को बेस्ट मेल डेब्यू का अवॉर्ड भी दिया गया। इसके बाद उन्होंने सोल्जर, हमराज, बादल, बिच्छू, जैसी जबरदस्त फिल्में की। हालांकि इन फिल्मों के बाद उन्हें काम मिलना बंद हो गया था। गौरतलब है कि बॉबी देओल बॉलीवुड इंडस्ट्री से पूरे 10 साल के लिए गायब हो गए थे। काम नहीं मिलने के बाद बॉबी देओल ने भी काम मांगना बंद कर दिया और वह 2016 में दिल्ली के नाइटक्लब में डीजे का काम करने लगे। बॉबी देओल की इस मुश्किल वक्त में सलमान खान उनकी जिंदगी में हीरो बनकर आए और उन्होंने फिर से इंडस्ट्री में उनकी वापसी कराई।

वर्ष 2018 में सलमान खान ने बॉबी को फिल्म रेस 3 का ऑफर दिया। बॉबी देओल को भी इसी दिन का इंतजार था। ऐसे में हाथ में आई फिल्म में बॉबी देओल ने बहुत ही जबरदस्त काम किया और यहां से एक बार फिर उनकी किस्मत ने करवट ली। फिल्म रेस 3 के बाद बॉबी देओल हाउसफुल 4 में दिखे। इस दौरान उन्हें वेब सीरीज आश्रम भी मिली जो बॉबी देओल के करियर का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। बॉबी देओल की वेब सीरीज के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं।