बॉलीवुड इंडस्ट्री पर कईं सालों से राज़ करते आ रहे हैं ये 5 परिवार, कपूर खानदान से लेकर समर्थ परिवार तक है लिस्ट में शामिल

हिंदी सिनेमा जगत में कई ऐसे परिवार मौजूद है जो कई पीढ़ियों से हिंदी फिल्म जगत पर राज करते आ रहे हैं. इन के दादा परदादा में से कोई ना कोई फिल्म इंडस्ट्री में बहुत पहले ही अपना सफर शुरू कर चुका है और वह सफर आज भी चल रहा है. इनमें से कुछ तो कैमरे के सामने दमदार अभिनय करते हुए दिखाई दिए और कुछ कैमरे के पीछे रहकर अपने टैलेंट को दिखाते हुए दिखाई दिए. समय के साथ साथ हिंदी सिनेमा जगत में भी कई बदलाव आए हैं. अपने परिवार की विरासत को आज की पीढ़ी बखूबी आगे बढ़ा रही है. कपूर खानदान के नाम से तो सभी वाकिफ हैं क्योंकि कपूर खानदान पिछले कई दशकों से हिंदी सिनेमा जगत पर राज करता आ रहा है. पर इस परिवार के अलावा भी हिंदी सिनेमा जगत में कई ऐसे परिवार मौजूद है. जिनकी नई पीढ़ी अब अपने बाप दादा का नाम रोशन कर रही है.

कपूर खानदान

कपूर परिवार एक ऐसा परिवार है जो पिछले कई सालों से हिंदी सिनेमा जगत पर राज कर रहा है इनके परिवार से पृथ्वीराज ने मुग़ल-ए-आज़म फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी इनका परिवार भी ठीक इसी तरह हिंदी सिनेमा जगत पर राज कर रहा है. कपूर परिवार से पहले शशि कपूर शम्मी कपूर और ऋषि कपूर दमदार अभिनय करते हुए दिखाई देते थे लेकिन अब इनके बच्चे इन की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं करिश्मा कपूर और करीना कपूर सहित रणबीर कपूर भी हिंदी सिनेमा जगत के जाने माने अभिनेता है.

समर्थ परिवार

समर्थ परिवार भी पिछली कई पीढ़ियों से बॉलीवुड में अपना नाम बनाए हुए हैं. शोभना समर्थ अपने समय की प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक थी उनके बाद उनकी बेटियां नूतन और तनूजा ने हिंदी सिनेमा जगत में अपना अच्छा खासा नाम बनाया और अब तनुजा की दोनों बेटियां काजोल और तनीषा हिंदी सिनेमा जगत के बड़े पर्दे पर धमाल मचा चुकी है.

देओल परिवार

देओल परिवार से तो हर कोई वाकिफ है देओल परिवार में सबसे पहले धर्मेंद्र ने हिंदी सिनेमा जगत में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. धर्मेंद्र को हिंदी फिल्म जगत के माचो मैन के नाम से भी जाना जाता था. धर्मेंद्र के बाद उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने भी हिंदी सिनेमा जगत के दमदार अभिनेता बने. इनकी बेटी ईशा देओल ने भी हिंदी सिनेमा जगत में अपनी किस्मत आजमाई. लेकिन अब धर्मेंद्र के पोते करण देओल भी हिंदी सिनेमा जगत में अभिनय करते हुए दिखाई देते हैं और अपने दादा की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं.

टैगोर परिवार

साठ के दशक से हिंदी सिनेमा जगत की जानी-मानी अभिनेत्री शर्मिला टैगोर की भी विरासत आगे बढ़ रही है हालांकि यह टैगोर नाम से आगे नहीं बढ़ रही बल्कि इनके बेटे सैफ़ अली ख़ान और एक बेटी हिंदी सिनेमा जगत में अच्छी खासी पहचान बना चुकी है इसके अलावा सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान भी कई फिल्मों में दमदार अभिनय करते हुए दिखाई दे चुकी है.

खान परिवार

बॉलीवुड में कई खान परिवार मौजूद है जहां सलीम खान की दूसरी पीढ़ी हिंदी सिनेमा जगत में अपनी विरासत को आगे बढ़ा रही है वही अमीर खान की तीसरी पीढ़ी हिंदी सिनेमा जगत में अपनी पहचान बना चुकी है. आमिर खान के पिता आहिल हुसैन और चचेरे भाई मंसूर खान फिल्म प्रोडक्शन और डायरेक्शन की फील्ड में अपना अच्छा खासा नाम बना चुके हैं. जानकारी के लिए बता दें आमिर खान के बेटे नए जुनैद अभी तक अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत नहीं की है लेकिन वह थिएटर में एक्टिंग सीख रहे हैं.