Site icon NamanBharat

बॉलीवुड की इन 5 मशहूर हस्तियों के धर्म को लेकर आज भी लोग है कंफ्यूजड, जानिए ये हिन्दू है या मुस्लिम

बॉलीवुड इंडस्ट्री एक ऐसे परिवार की तरह है, जो किसी धर्म में विश्वास नहीं रखता. ऐसे में किसी भी सेलेब्रिटी को उसके धर्म के आधार पर नहीं बल्कि उसके टैलेंट के अनुसार पसंद और नापसंद किया जाता है. इस चकाचौंद भरी इंडस्ट्री में लगभग हर धर्म के एक्टर्स काम कर रहे हैं. कोई हिन्दू है तो कोई मुस्लिम तो कोई क्रिश्चियन. लेकिन हर कोई एक से बढ़ कर एक अभिनय के लिए जाना जाता है. आज हम आपको बॉलीवुड की 5 ऐसी हस्तियों के बारे में बता रहे हैं, जिनके धर्म को लेकर आज भी लोग कंफ्यूजन में हैं. कोई इन्हें हिन्दू का खिताब देता है तो कोई मुसलमान का. लेकिन आईये हम आपको बताते हैं आखिर इनका सच क्या है.

दिलीप कुमार

बॉलीवुड में 70-80 दशक तक बड़े पर्दे पर राज करने वाले एक्टर दिलीप कुमार को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है क्यूंकि उनका नाम ही उनकी पहचान के लिए काफी है. वह पुराने जमाने के सुपरस्टार रह चुके हैं. उनकी शादी सायरा बानो से हुई थी. दिलीप कुमार का नाम सुन कर हर कोई उन्हें हिन्दू समझता है. लेकिन आपको बता दें कि दिलीप कुमार का असली नाम दिलीप कुमार नहीं बल्कि मोहम्मद युसूफ खान है. ऐसे में वह हिंदू नहीं बल्कि मुसलमान हैं. दिलीप कुमार दोनों धर्मों का बराबर सम्मान करते हैं इसका कारण उनका साफ़ दिल है. कोई उन्हें हिंदू कह कर संबोधित करता है तो कोई मुस्लिम.

मधुबाला

मधुबाला का नाम आते ही जेहन में ‘मुगल-ए-आजम’ फिल्म की स्टोरी घूमने लगती है. हालाँकि एक्ट्रेस ने कईं बड़ी और सुपरहिट फिल्में दी हैं लेकिन आज भी उन्हें अनारकली के किरदार के लिए याद किया जाता है. मधुबाला 70 दशक की सबसे खूबसूरत और सुपरहिट एक्ट्रेस रही हैं. उनके नाम से लोग उन्हें हिंदू समझते हैं लेकिन बता दें कि मधुबाला का असली नाम मुमताज़ जहां बेगम देहलवी है. उन्हें मधुबाला नाम फिल्मों में दिया गया था. ऐसे में वह पक्की मुस्लिम हैं.

रीना रॉय

रीना रॉय ने साल 1972 से लेकर 1985 तक कईं बड़ी फिल्मों में काम किया है. वह अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस रह चुकी हैं. उन्होंने कईं बड़े सितारों के साथ काम किया है. उनके नाम के अनुसार वह हिंदू हैं लेकिन असल में वह मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं. वह अपने समय की सबसे ज्यादा कमाने वाली एक्ट्रेस रही हैं. अब उनकी उम्र काफी हो चुकी है इसलिए वह फिल्म इंडस्ट्री की लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं. बता दें कि बॉलीवुड जगत में रीना रॉय ऐसी पहली एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने पहली बार पर्दे पर ‘नागिन’ का किरदार निभाया था.

तबु

तबु को लेकर काफी लोग इस कंफ्यूजन में हैं कि वह हिंदू है या फिर मुस्लिम. लेकिन आपको बता दें कि तबु का पूरा नाम तबस्सुम फातिमा हाश्मी है. उनका जन्म हैदराबाद में हुआ था. उनके पिता का नाम जमाल हाश्मी है जबकि माँ का नाम रिजवाना है. तबु की बहन फरहा नाज़ भी हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

आलिया भट्ट 

आलिया भट्ट महेश भट्ट की बेटी हैं. महेश भट्ट वैसे तो हिंदू हैं लेकिन उनकी शादी सोनी राजदान से हुई थी. महेश पहले से शादीशुदा थे इसलिए उन्हें सोनी से शादी करने के लिए मुस्लिम रीति-रिवाजों को अपनाना पड़ा था. ऐसे में आलिया भट्ट हाफ हिंदू और हाफ मुस्लिम हैं.

 

 

 

Exit mobile version