PICS: बॉलीवुड के इन 5 सबसे खतरनाक ‘विलेन्स’ की बीवियां हैं बेहद खूबसूरत, पर रहती हैं लाइमलाइट से दूर

बॉलीवुड में कुछ ऐसे भी कलाकार है जो अपने विलेन रोल और नेगेटिव किरदार के लिए जाने जाते है. जरूरी नहीं कि सिर्फ पॉजिटिव रोल वाले ही कलाकार की वाहो- वाही हो, विलेन किरदार वाले कलाकार भी कई बार हीरो पर भारी पड़ता है. नेगेटिव रोल निभाने वाले खलनायक सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि निजी ज़िंदगी के लिए भी सुर्खियों में रहते है. आज हम ऐसे ही खलनायको की बीवियों के बारे में बताने जा रहे है, जो कि लाइमलाइट से काफी दूर रहती हैं लेकिन बला की खूबसूरत भी हैं.

गुलशन ग्रोवर – कशिश

गुलशन ग्रोवर को तो आप जानते ही होगे इन्होंने बॉलिवुड की कई फिल्मों में अपने किरदार कि वजह से काफी शौहरत कमाई है. लेकिन इनकी निजी जिंदगी बिल्कुल ही अलग है. गुलशन ग्रोवर की पत्नी का नाम कशिश है. गुलशन ने इससे पहले एक और शादी की थी लेकिन वो ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिकी. कशिश से भी गुलशन का तलाक अपनी शादी के एक साल बाद ही हो गया था.

अनुपम खेर – किरण खेर

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर अनुपम खेर को तो आप जानते ही है जिन्होंने अपने अलग अलग किरदारों से अपनी काफी लंबी फैन फॉलोविंग बना ली है. अनुपम खेर ने 1985 में किरण से शादी की थी. अनुपम ने ज्यादातर फिल्मों में विलेन का किरदार ही निभाया है. लेकिन इन्हें कॉमेडी रोल्स में भी काफी पसंद किया जाता है.

आशुतोष राणा – रेणुका शहाणे

आशुतोष और रेणुका दोनों ही छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर्स है. आशुतोष राणा ने 2001 में मशहूर अभिनेत्री रेणुका से शादी की थी. आशुतोष राणा आज भी बॉलीवुड में अपने विलेन वाले किरदारों के लिए जाने जाते है. दोनों पति-पत्नी रील लाइफ में जितने सख्त दीखते हैं, उतने ही रियल लाइफ में क्यूट कपल भी हैं.

रोनित रॉय – नीलम सिंह

रोनित रॉय, ने काफी फिल्में की है जिनमे उन्होंने विलेन किरदारों को निभाया और अपने ऐसे ही किरदार की वजह से आज इतने मशहूर है. रोनित रॉय ने नीलम सिंह से वर्ष 2003 में शादी की थी. नीलम दिखने में किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं हैं.

शक्ति कपूर – शिवांगी कपूर

जाने माने बॉलीवुड के विलेन शक्ति कपूर ने शिवांगी कपूर से वर्ष 1982 में शादी की थी. हालाँकि उन्होंने कईं तरह के किरदार निभाए हैं लेकिन उन्हें  बॉलीवुड में अपने विलेन इमेज की वजह से जाना जाता है. आज शक्ति और शिवांगी के दो बच्चे भी है और उन दोनों ने भी अपने पिता की तरह बॉलीवुड में नाम कमाया है. जहा श्रद्धा कपूर एक मशहूर अभिनेत्री है तो वहीं उनके बड़े भाई सिद्धांत कपूर भी बॉलीवुड में एक सक्सेसफुल अभिनेता है.