बिल्कुल फिल्मी है राजपाल यादव की लव स्टोरी, एक्टर से शादी करने के लिए विदेश से भारत भाग आईं थी पत्नी

साल 2000 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म जंगल से बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना चुके एक्टर और कॉमेडियन राजपाल यादव को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है। राजपाल यादव ने अपने किरदारों ने दर्शकों को खूब हंसाया है, वो चाहे ढोल फिल्म हो या फिर भागम-भाग सभी फिल्मों में राजपाल यादव की कॉमेडी को खूब पसंद किया गया। फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार निभाने वाले राजपाल यादव के करियर में एक समय ऐसा भी था जब उनके नाम पर ही फिल्में हिट हो जाया करती थीं।

आपको बता दें कि राजपाल यादव ने बॉलीवुड में अपने शुरुआती करियर के दौरान कई छोटे-मोटे किरदार निभाए लेकिन एक्टर को असली पहचान राम गोपाल वर्मा की फिल्म जंगल से मिली थी। इस फिल्म में राजपाल यादव ने एक आतंकवादी का किरदार निभाया था। अगर राजपाल यादव की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी पत्नी का नाम राधा यादव है दोनों ने साल 2003 में शादी की थी। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर दोनों की मुलाकात कैसे हुई।

भारत आने के बाद जारी रही बात-

दरअसल राजपाल यादव फिल्म ‘द हीरो’ की शूटिंग के लिए कनाडा गए हुए थे। जहां एक दोस्त के जरिए राजपाल यादव की मुलाकात राधा के साथ पहली बार हुई थी। एक इंटरव्यू के दौरान राजपाल यादव ने बताया कि पहली मुलाकात में दोनों के बीच कोई भी बात नहीं हुई थी। लेकिन एक शाम जब हम फिल्म मिले तो एक दूसरे को पसंद करने लगे थे। फिर मैंने इंडिया आकर राधा से बातचीत जारी रखी और मेरा फोन बिल काफी लंबा चौड़ा आया। दस महीने बाद हमने शादी कर ली और राधा कनाडा छोड़ इंडिया सेटल हो गईं। बता दें कि राधा राजपाल यादव से 9 साल छोटी हैं।

पहली पत्नी की हो चुकी है मौत-

बता दें कि राधा यादवा से एक्टर राजपाल यादव की दूसरी शादी है। राजपाल यादव की पहली पत्नी का नाम करुणा था। लेकिन बेटी के जन्म के दौरान करुणा का निधन हो गया था। राजपाल यादव ने अपनी बेटी ज्योति की शादी करवा दी है। उनके दामाद बैंकर हैं। जबकि राजपाल और राधा के दो बेटियां हैं।

जेल भी जा चुके हैं राजपाल यादव-

आपको जानकर हैरानी होगी कि राजपाल यावद फिल्मों के अलावा जेल जाने को लेकर भी काफी सुर्खियों में रह चुके हैं। बता दें कि राजपाल यादव एक बार तो चेक बाउंस मामले में तीन महीने की सजा काटकर जेल से बाहर आए थे। वहीं राजपाल यादव पर पांच हज़ार करोड़ का लोन ना चुकाने का आरोप भी लगाया जा चुका है। जिसके चलते राजपाल यादव को दिल्ली हाईकोर्ट ने तीन महीने की सजा सुनाई थी।  साल 2013 में पांच करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी मामले में राजपाल यादव को 10 दिनों की जेल की हवा खानी पड़ी थी। बता दें कि राजपाल यादव तिहाड़ जेल भी जा चुकी है।

हालांकि राजपाल यादव काफी लंबे समय से बॉलीवुड से दूर हैं। उन्होंने आखिर फिल्म ‘जुड़वा 2’ की थी जो कि पर्दे पर हिट रही थी। वहीं इस दौरान कुछ फिल्में पर्दे पर आईं लेकिन फ्लॉप ही गईं।