बेहद बुरी तरह फ्लॉप हुए बॉलीवुड के इन सुपरस्टार एक्टर्स के बच्चे, पिता से आधे तक भी नही पहुच पाए

बॉलीवुड की बात करें तो आज कई सारे ऐसे सितारे हैं जिनके बच्चों ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है| अपने अपने फ़िल्मी करियर में ये स्टार्स के बच्चे काफी हद तक कामयाब रहे हैं और कुछ तो ऐसे भी चेहरे हमें देखने को मिले हैं जिन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में अपने माता पिता से अधिक नाम कमाया है| लेकिन दूसरी तरफ हमारे सामने कुछ ऐसे स्टार्स के बच्चे भी हैं जिनके बच्चों नें फ़िल्मी दुनिया में कदम तो रखा लेकिन इन्हें कभी उतनी प्रसिद्धि नही मिल पायी| कुछ तो ऐसे भी रहे जिन्होंने फ़िल्मी दुनिया से अपना रुख ही मोड़ लिया और लम्बे वक्त से लाइमलाइट से भी दूर हैं|

ऐसे में आज अपनी इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे ही स्टारकिड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका फ़िल्मी करियर या तो शुरू ही नही हो पाया या एक वक्त के बाद ये गुमनाम हो गये| तो चलिए हम आपको एक एक करके बताते हैं इन स्टार्स के बच्चों के बारे में-

मिथुन चक्रवर्ती

बॉलीवुड के मिथुन दा उर्फ़ डिस्को डांसर को अपने जबरदस्त एक्शन और एक अनोखे डांसिंग स्टाइल्स के लिए एक अलग ही पहचान मिली हुई है| आज फिल्म इंडस्ट्री से लम्बे वक्त से दूर होने के बावजूद इनके लाखों फैन्स है पर अगर बात करें इनके बेटे मिमोह चक्रवर्ती की तो इन्होने एनिमी और हौन्टेद 3D जैसी कुछ फिल्मों में काम किया लेकिन इन्हें कोई जान भी न पाया| और अब तो ये इंडस्ट्री से भी दूर हो चुके हैं|

फिरोज खान

मशहूर बॉलीवुड अभिनेता रहे फ़िरोज़ खान के बारे में हमे अधिक कुछ बताने की जरूरी नही है| फ़िरोज़ के करियर में धर्मात्मा, कुर्बानी और पार्टनर जैसी बड़ी और सुपरहिट फ़िल्में शामिल है| वहीँ अगर बात करें इनके बेटे की तो इनके बेटे का नाम फरदीन खान है| फरदीन नें साल 1998 फिल्म प्रेम अगन से बॉलीवुड में डेब्यू किया और इसके बाद भी इन्होने इंडस्ट्री में कई फ़िल्में की| ये कहना गलत होगा के उनकी फ़िल्में फ्लॉप रही लेकिन फिर भी आज ये लम्बे वक्त से गुमनाम हैं|

जितेंद्र

बॉलीवुड के कुछ लीजेंडरी एक्टर्स में शुमार हैं अभिनेता जीतेंद्र| जीतेंद्र के करियर में एक से बढकर एक हिट्स से लेकर सुपरहिट्स और कई सारी ब्लॉकबस्टर्स शामिल हैं| पर वहीँ दूसरी तरफ अगर बात करें बेटे तुषार कपूर की तो ये एक वक्त काफी अधिक फेमस हुए लेकिन फिर धीरे धीरे गुमनामी के समन्दर में खो गये| और आज ये आलम है के इन्हें लम्बे वक्त से फिल्मों के साथ साथ मीडिया में भी नही देखा गया है|

संजय खान

एक फूल दो माली और इंतकाम जैसी बेहद फेमस और सुपरहिट फिल्मों से अपना बॉलीवुड में नाम बनाने वाले अभिनेता संजय खान का नाम आज भी कुछ बड़े सितारों में लिया जाता है| पर अगर बात करें इनके बेटे जायद के फ़िल्मी करियर की तो बता दें की तो उनका बॉलीवुड में सफर उतना अच्छा नही रहा| जायद के बॉलीवुड में एंट्री की बात करें तो इन्होने साल 2003 में फिल्म ‘चुरा लिया है तुमने’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया| हालाँकि इन्हें पिता की तरह फेम नही मिल पाया|