बॉलीवुड के इन 9 सितारों को परदेस में मिला प्यार, विदेशियों संग रचाई शादी, देखें तस्वीरें

फिल्म इंडस्ट्री में कई सितारे हैं जिन्होंने अपना जीवन साथी इंडस्ट्री में ही तलाश कर लिया, कुछ कलाकारों को अपना लाइफ पार्टनर इंडस्ट्री से बाहर मिला. लेकिन बॉलीवुड में कई सितारें ऐसी भी हैं जिनके हमसफर की तलाश इंडस्ट्री और देश में नहीं बल्कि विदेश जाकर खत्म हुई. ऐसे कई जाने माने सितारे हैं जिन्होंने अपने हफसफर के रूप में एक विदेशी नागरिक से शादी रचाई है. हालांकि इस लिस्ट में पहले नाम की बात करें तो वह शशि कपूर का ही नजर आता है लेकिन हाल ही में कई बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस ने अपनी जीवन साथी सात समुंद्र पार से तलाश किए हैं. आज हम आपको उन्हीं कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं. बॉलीवुड के ऐसे कुछ कपल है जिनमें एक भारतीय स्टार हैं और दूसरा शख्स विदेशी मूल का है. चलिए बताते हैं…

शशि कपूर

फिल्मों में अपने स्टाइल के लिए मशहूर शशि कपूर ने हजारों भारतीय लड़कियों के दिलों को तोड़ते हुए फॉरेन एक्ट्रेस जेनिफर केंडल से शादी की थी. हालांकि कैंसर की वजह से जेनिफर की डेथ 1984 में ही हो गई थी लेकिन शशि ने दोबारा कभी शादी नहीं की.

प्रीति जिंटा

फिल्म इंडस्ट्री की डिंपल गर्ल ने गुपचुप तरीके से अमेरिका में अपने विदेशी बॉयफ्रेंड से शादी रचाई थी. कपल अमेरिका में रहता है. शादी से पहले दोनों के 5 साल तक डेट करने की खबरें हैं. खैर उनके फैन्स को कोई नाराजगी नहीं है और यही दुआएं हैं कि उनके डिंपल वाली स्माइल हमेशा ऐसे ही बरकरार रहे. और वो खुश रहें.

सेलीना जेटली

बता दें एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने ऑस्ट्रिया बेस्ड होटेलियर पीटर हाग से शादी की थी. मीडिया खबरों के मुताबिक, दोनों की पहली मुलाकात दुबई में हुई थी. इसके बाद साल 2010 में सगाई और 2011 में उनकी शादी हुई. इस कपल के क्यूट जुड़वा बेटे भी हैं.

प्रियंका चोपड़ा

मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने 2018 में अमेरिकन सिंगर निक जोनस से शादी की थी. उस साल हुई दोनों की शादी सबसे ज्यादा चर्चा रही थी दोनों ने जोधपुर के उम्मेद भवन में शादी रचाई थी.

माधुरी दीक्षित

फिल्म इंडस्ट्री की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने करोड़ों फैंस का दिल तोड़कर यूएस बेस्ड कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी की थी दोनों ने शादी 1999 में रचाई थी.

श्रेया सरन

साउथ इंडियन एक्ट्रेस श्रेया सरन ने अपने रशियन बॉयफ्रेंड से शादी की थी. एंड्रीय एक टेनिस प्लेयर और एंटरप्रन्योर हैं. दोनों ने 2018 में शादी की थी.

अक्षय कुमार

कुछ मीडिया खबरों के अनुसार, व मीडिया में अक्षय कुमार द्वारा बताये सच के अनुसार अक्षय कुमार के पास कनाडा की नागरकिता है. इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड के मशहूर एक्टर राजेश खन्ना की अभिनेत्री बेटी ट्विंकल खन्ना से शादी की. हालांकि अक्षय का जन्म, फैमिली और करियर सब भारत से जुड़ा है. लेकिन दूसरे देश की नागरिकता होने के कारण वो विदेशी ही कहलाते हैं. फ़िलहाल अक्षय ने भारतीय नागरिकता के लिए अप्लाई कर रखा है.

कबीर बेदी

फिल्म इंडस्ट्री के इस सीनियर एक्टर ने हाल ही में परवीन दुसांज से शादी रचाई है. यह उनकी चौथी शादी है. इससे पहले की उनकी तीन पत्न‍ियों की लिस्ट में एक विदेशी नाम सुसान हमफरेस भी शामिल है.

राधिका आप्टे

बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस राधिका यूं तो अक्सर सुर्खियों में रहती है, लेकिन राधिका अपनी शादी को लेकर भी खूब चर्चा में रही थी. बता दें कि राधिका की खूबसूरती में यूं तो लाखों लड़के फिदा है, पर राधिका का दिल विदेशी लड़के पर आया था. राधिका आप्टे को ब्रिटीश म्यूजिशियन बेनिडिक्ट टेलर से प्यार हो गया था, जिसके बाद दोनों शादी की थी हालांकि, आजकल राधिका के साथ बॉलीवुड में ही बेनिडिक्ट काम कर रहे हैं. इन्होंंने हाल ही मे फिल्म न्यूटन में म्यूजिक दिया था..