Site icon NamanBharat

बॉलीवुड के इन सुपरस्टार के पास है खुद का प्राइवेट जेट, करते है चोरी-छिपे ऐसे काम

बॉलीवुड इंडस्ट्री एक ऐसी इंडस्ट्री है, जहां किसी की किस्मत चमक जाए तो उसके वारे-न्यारे हो जाते हैं। एक आम आदमी को अभिनेता और सुपरस्टार बनते हुए जरा देर नहीं लगती। वह रातों-रात देश और दुनिया के लोगों के दिलों पर राज करने लगता है। इन सबके साथ में इन अभिनेताओं को अगर कुछ मिलता है तो वह है बेशुमार दौलत। अपने पास आने वाली दौलत का यह स्टार अपने हिसाब से इस्तेमाल करते हैं । अपने कमाए हुए इन पैसों से यह स्टार बहुत ही लग्जरी लाइफ जीते हैं। ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड के उन अभिनेताओं के बारे में बताने वाले हैं जिनके पास में न सिर्फ करोड़ों की कारें हैं बल्कि खुद के प्राइवेट विमान भी है। इस लिस्ट में सबसे पहले ऊपर नाम आता है बॉलीवुड अभिनेता महानायक अमिताभ बच्चन का।

अमिताभ बच्चन बहुत ही लो प्रोफाइल जीवन जीते हैं और पब्लिसिटी स्टंट से दूर ही रहते हैं। अमिताभ बच्चन ज्यादा दिखावा नहीं करते हैं, लेकिन आपको बता दें कि उनके पास खुद का एक प्राइवेट जेट है। उनके इस प्राइवेट जेट की कीमत लगभग 260 करोड़ों रुपए है।

इस सूची में दूसरा नाम है बॉलीवुड के सिंघम यानी कि अजय देवगन का। अजय देवगन भी पिछले काफी समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिव है और फिल्मों से खूब पैसा कमा रहे हैं। अजय देवगन के पास भी प्रॉपर्टी की कोई कमी नहीं है। इसके साथ ही उनके पास भी अपना खुद का एक प्राइवेट जेट है। उनके इस प्राइवेट जेट की कीमत लगभग 84 करोड़ रुपए है।

बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी कि अक्षय कुमार भी कुछ पीछे नहीं है। साल में सबसे ज्यादा फिल्म देने वाले अभिनेता भी करोड़ों रुपए के मालिक है। अक्षय कुमार को परिवार के साथ विदेश घूमते देखा गया है। लेकिन उन्होंने प्राइवेट जेट्स की खबरों का खंडन किया है।

प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के बारे में बात करें तो वह शादी करने के बाद अमेरिका शिफ्ट हो चुकी है। वह अमेरिका में ही रहती है। खबरों की मानें तो उनके पास खुद का एक प्राइवेट जेट है। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की शादी हॉलीवुड सिंगर निक जोनास से हुई है। दोनों ही फिल्मों में काम कर खूब पैसा कमाते हैं।

ऋतिक रोशन भी पिछले काफी समय से इंडस्ट्री में एक्टिव है और जोरदार कमाई कर रहे हैं। वह अपनी निजी लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा हासिल करते हैं। एक प्राइवेट जेट के मालिक होने के अलावा, ऋतिक रोशन अक्सर अपने परिवार के साथ विदेश यात्रा करते रहते हैं। वह इसका इस्तेमाल व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए भी करते है।

सैफ अली खान को छोटा नवाब भी कहा जाता हैं। हालाँकि फिल्मों में वह कम ही नज़र आते हैं लेकिन एक राजशाही परिवार से आने के कारण उनके पास खूब पैसा हैं। ऐसे में उन्होंने वर्ष 2010 में अपना प्राइवेट जेट ख़रीदा हैं। नवाब परिवार के सदस्य सैफ अली खान इसमें अपने परिवार और दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने भी जाते हैं।

शाहरुख खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। आखिर यह नाम कैसे शामिल न होता। शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे बड़े अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं। उन्हें किंग खान कहा जाता हैं। जब भी उन्हें शूटिंग के लिए विदेश जाना होता है तो वह प्राइवेट प्लेन का इस्तेमाल करते हैं। शाहरुख दुबई में एक आलीशान विला के मालिक भी हैं।

 

Exit mobile version