बॉलीवुड की ये हस्तियां नशे से करती हैं “तौबा”, माल ही नहीं शराब को भी नहीं लगाया इन्होने मुंह

बॉलीवुड ड्रग्स मामले को लेकर चर्चा में हैं वहीं इसके जाने माने चेहरों पर ‘नशाखोरी’ का इल्ज़ाम लगा है. ‘ड्रग्स मामले’ के चलते रिया चक्रवर्ती को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है तो कहीं दीपिका पादकोण, सारा अली खान और ऋद्धा कपूर पर भी एनसीबी का शिकंजा कसा हुआ है. कहा तो ये भी जा रहा है कि आने वाले दिनों में बॉलीवुड के कुछ और बड़े चेहरे भी ड्रग्स मामले में सामने आ सकते हैं. जहां बॉलीवुड को ड्रग्स के इल्ज़ामों के चलते कटघरे में खड़ा किया जा रहा है वहीं कई स्टार्स ऐसे हैं, जो अपनी डिसिप्लिन लाइफस्टाइल के लिये जाने जाते हैं. ड्रग्स लेना तो दूर की बात है वह फिल्मी पार्टियों से भी कोसो दूरी रहते हैं. चलिए आपको बताते हैं उन फिल्मी सितारों के बारे में.

सुनील शेट्टी

बता दें बॉलीवुड के हिट एक्शन स्टार सुनील शेट्टी लंबे वक्त से फिल्म इंडस्ट्री में है. एक बिजनेसमैन के तौर पर भी वह बेहद सफल हैं. 59 साल के हो चुके सुनील शेट्टी अपनी फिटनेस और स्वास्थ्य को लेकर काफी समर्पित हैं. बीते तीन दशकों में सुनील द्वारा ड्रग्स के सेवन को लेकर कभी ऐसी कोई खबर नहीं आई. वह नशे से दूर रहते हैं.

अक्षय कुमार

इंडस्ट्री में खतरों के खिलाड़ी अक्षय कुमार को स्टंट सीन्स करने का शौक है लेकिन किसी भी प्रकार के नशे का बिल्कुल भी सेवन नहीं करते. अक्षय कितना सख्त लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं ये किसी से छिपा नहीं हुआ हैं उनकी फिटनेस भी इस बात का सबूत है. रात को 10 बजे तक सो जाने वाले अक्षय सुबह सवेरे जल्दी ही उठ जाते हैं. एक समय रहा होगा जब अक्षय ने शराब का सेवन किया होगा, लेकिन अब अक्षय नशे से कोसो दूर हैं. यहां कि अक्षय फिल्मी पार्टियों से भी दूरी रखते हैं.

जॉन अब्राहम

एक्टर जॉन अब्राहम भी उन सितारों में से एक हैं जो किसी भी तरह की कोन्ट्रोवर्सी से दूर रहने की भरपूर कोशिश करते हैं. जॉन को भी फिल्मी पार्टियों में जाने से सख्त परहेज़ है. जॉन अपनी मस्कुलर फिजिक्स को बनाए रखने और अपने स्वास्थ्य को कोई भी नुकसान ना बनाए रखने में भरोसा रखते हैं. वह ड्रग्स से भी दूर रहने के लिए जाने जाते हैं. उनका नाम कभी ऐसे मामलों में नहीं आया.

सनी देओल

एक्टर सनी देओल भी फिल्मी दावतों से दूर रहते हैं. सनी के पापा धरम पाजी का शराब से प्यार जग ज़ाहिर है. लेकिन सनी शराब और सिगरेट से भी दूर रहते हैं. और जब उन्होने शराब, सिगरेट से अब तक दूरी बनाए रखी है फिर तो ड्रग्स के सेवन का सवाल ही नहीं उठ सकता है.

अमिताभ बच्चन

फिल्म इंडस्ट्री के के महानायक अमिताभ बच्चन को दावा करते हैं कि उन्होने अपनी लाइफ में कभी शराब को नहीं छुआ और ना ही कभी धूम्रपान किया है. हांलाकि कुछ गॉसिप्स मैगज़ीन में उनकी शराब पीने की आदत का ज़िक्र किया जाता था. लेकिन ये बात सौ फीसदी तय है कि बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने जीवन में कभी ड्रग्स को हाथ नहीं लगाया है.

आमिर खान

एक्टर आमिर खान बॉलीवुड में दावत होस्ट करने के लिए जाने जाते हैं. आमिर खान शराब और नशे का सेवन भी करते हैं. लेकिन प्रतिबंधित ड्रग्स से वह भी कोसो दूर रहते हैं. उनका नाम कभी इस मामले में सामने नहीं आया है.