बॉलीवुड के ये सितारे इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले करते थे देश की सेवा, कोई मेजर तो कोई कैप्टन के पद से हुआ रिटायर

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से कलाकार हैं, जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर दुनिया भर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है परंतु आज वह कलाकार जिस मुकाम पर खड़े हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने अपने जीवन में कठिन मेहनत के साथ साथ संघर्ष किया है। फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले कई एक्टर अलग-अलग फील्ड में नौकरी करते थे लेकिन अभिनय के लिए उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी।

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस का जश्न शुरू हो चुका है। हर तरफ देश भक्ति से ओतप्रोत गाने और नारे सुनाई दे रहे। वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी देश भक्ति पर कई फिल्में बनाई जा चुकी हैं।

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में बताएंगे जो इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले देश की सेवा में जुटे हुए थे। कुछ सितारे तो ऐसे हैं जिन्होंने कई साल, तो कुछ ने रिटायर होने के बाद अपना अभिनय करियर शुरू किया था। तो चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है।

रुद्राशीष मजूमदार

इस लिस्ट में अगर हम सबसे पहले रुद्राशीष मजूमदार की बात करें, तो बॉलीवुड में कदम रखने से पहले यह भारतीय सेना में थे। जी हां, रुद्राशीष मजूमदार ने भारतीय सेना को बतौर मेजर अपनी सेवाएं दी हैं और यह अब बॉलीवुड में नाम कमा रहे हैं। उन्होंने 7 साल तक देश की सेवा की है। इसके अलावा वह आईएमए के एक्स स्टूडेंट भी रह चुके हैं। रुद्राशीष मजूमदार “छिछोरे” फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ और फिल्म “जर्सी” में शाहिद कपूर के साथ नजर आए थे। फिल्मों के अलावा उन्हें कई टीवी कमर्शियल और म्यूजिक वीडियो में भी देखा जा चुका है।

गुफी पेंटल

आप सभी लोगों ने बी. आर. चोपड़ा का सीरियल महाभारत तो देखा ही होगा। इस सीरियल के पॉपुलर किरदारों में शकुनी मामा भी शामिल थे। शकुनी मामा का किरदार गुफी पेंटल ने निभाया था। बहुत ही कम लोगों को इस बात का पता होगा कि शकुनी मामा बनने से पहले गुफी पेंटल आर्मी में थे।

गुफी पेंटल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही सेना में भर्ती हुए थे। वह चीन बॉर्डर आर्मी आर्टलरी में तैनात रहे थे। ऐसा बताया जाता है कि जब वह आर्मी में थे, तो रामलीला में हिस्सा लिया करते थे और उसमें उन्हें सीता का किरदार निभाने को दिया जाता था।

बिक्रमजीत कंवरपाल

बिक्रमजीत कंवरपाल 1989 में भारतीय सेना में शामिल हुए थे। 12-13 साल के बाद बिक्रमजीत कंवरपाल साल 2002 में भारतीय सेना से मेजर के पद पर रिटायर हो गए। रिटायरमेंट के बाद बिक्रमजीत कंवरपाल ने अपने एक्टर बनने के सपने को पूरा करने का ठान लिया और यह सपना 2003 में पूरा हुआ। उन्होंने इस वर्ष में डेब्यू किया था।

बिक्रमजीत कंवरपाल अपने एक दशक से भी लंबे अभिनय करियर में कई फिल्मों के हिस्सा रहे, जिनमें अतिथि तुम कब आओगे, आरक्षण, मर्डर 2, कॉर्पोरेट जैसी फिल्में शामिल हैं। लेकिन साल 2021 में कोरोना की वजह से उनका निधन हो गया था।

अच्यित पोद्दार

अच्यित पोद्दार आर्मी में थे। वह 1967 में कैप्टन के पद से रिटायर हुए थे। इसके बाद उन्होंने एक कॉर्पोरेट नौकरी की और फिर 44 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा था। अच्यित पोद्दार को बॉलीवुड फिल्म “मुन्ना भाई” से अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल हुई थी। वह अपने करियर में फिल्मों के अलावा कई टीवी शोज में भी काम कर चुके हैं।

मोहम्मद अली शाह

आपको बता दें कि मोहम्मद अली शाह दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के भतीजे हैं। मोहम्मद अली शाह एक्टर बनने से पहले सेना में थे। वह 2 वर्ष तक इंडो-पाक बॉर्डर पर तैनात रह चुके हैं। मोहम्मद अली शाह ने कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें “हैदर”, “बजरंगी भाईजान” और “एजेंट विनोद” जैसी फिल्में शामिल हैं।

आनंद बख्शी

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिवंगत गीतकार आनंद बख्शी के द्वारा लिखे गए सदाबहार गाने आज भी लोग सुनना बहुत पसंद करते हैं। आनंद बख्शी ने रॉयल इंडियन नेवी में कैडिट के रूप में 2 वर्ष तक कार्य किया। लेकिन किसी वजह से उन्होंने नौकरी खो दी। इसके बाद उन्होंने 1947 से 1956 तक भारतीय सेना में काम किया। आनंद बख्शी साल 2002 में इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए थे।