बॉलीवुड के काले कारनामों पर रवीना टंडन का फूटा गुस्सा, बोली- रोल पाने के लिए नहीं सोई किसी के साथ…

‘टिप टिप बरसा पानी…’ गाने से फेमस हुई एक्ट्रेस रवीना टंडन 90 दशक की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने एक से बढ़ कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. उनकी गोविंदा और अक्षय कुमार के साथ जोड़ी को फैन्स खूब पसंद करते रहे हैं. हालाँकि वह कईं सालों से फिल्मों से दूर हैं लेकिन छोटे पर्दे पर रियलिटी शोज़ में जज के तौर पर दिखाई देती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री की पोल कईं एक्टर्स खोल रहे हैं. वहीँ रवीना ने भी एक गैंग की और इशारा करते हुए अपना बयान सामने रखा. उन्होंने बताया कि किस तरह यह गैंग पूरी इंडस्ट्री में गंदगी फैला रहा है.

कभी काम पाने के लिए नहीं चुना शार्टकट

बेबाक अंदाज़ से रवीना टंडन ने बताया कि जब वह एक्ट्रेस थीं, उस समय भी इंडस्ट्री में कुछ बड़े लोगों का बोल-बाला था और कैम्पस बनाए हुए थे. बहुत सी एक्ट्रेसेस को रोल इस शर्त पर मिलता था, जब वह किसी हीरो या फिल्म मेकर के साथ सोने के लिए तैयार हो जाती थीं. हालाँकि वह इन सब चीजों से कौसों दूर थी इसलिए अधिकतर लोग उन्हें एरोगेंट कहते थे. रवीना ने इस बारे में बोलते हुए कहा कि, “मैं जब बॉलीवुड में आई, मेरा भी कोई गॉडफादर नहीं था. मेरा ना तो किसी के साथ अफेयर रहा है और ना ही मैं किसी के साथ सोई हूँ. मैं कभी किसी हीरो के कहने पर नहीं चली कि मुझे कब चलना हैं, कब बोलना है या फिर कब हंसना है. हालाँकि कईं हीरोज़ की गर्लफ्रेंड्स और कुछ चमचे पत्रकार गैंग बना कर रहते थे और साजिश करते थे. वह अपनी गर्लफ्रेंड्स को रोल दिलवाने के लिए पत्रकारों से गलत चीजें छपवाते थे.

महिला पत्रकार भी थी गैंग्स का हिस्सा 

इसके आगे रवीना ने अपना गुस्सा उन महिला पत्रकारों के लिए जताया, जो महिला हो कर भी दूसरी महिला को बदनाम करने के लिए साथ कड़ी होती थीं. रवीना ने बताया कि किस तरह कुछ महिला पत्रकार खुद को फेमिनिस्ट बता कर अल्ट्रा फेमिनिस्ट कॉलम लिखा करती थीं और दूसरी एक्ट्रेसेस के साथ गलत करती थीं. रवीना के अनुसार उन्होंने ईमानदारी के चलते कभी फिल्में नहीं गंवाई लेकिन बहुत बार उनके बारे में भी बकवास बातें लिखी जाती रही हैं.

पहले भी कर चुकी थी एक्ट्रेस कईं बड़े खुलासे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी रवीना अपने बेबाक बयान पब्लिक के सामने रख चुकी हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने एक ट्वीट के ज़रिए कहा था, “ऐसा कईं बार हुआ है जब हीरो अपनी गर्लफ्रेंड को काम दिलवाने के लिए पहली हीरोइन को हटवा देता है. कईं हीरो पत्रकारों के ज़रिए फेक न्यूज़ फैला देते हैं ताकि एक्ट्रेस का करियर स्पोइल हो जाए. ऐसे में हर हीरोइन को इस इंडस्ट्री में टिकने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ता है. कुछ इसे झेल जाते हैं, तो कुछ फेल हो जाते हैं. जो आवाज़ उठाता है, उसे झूठा करार दे दिया जाता है या पागल बोल दिया जाता है. लेकिन मैं आभारी हूँ कि इस इंडस्ट्री से जुडी लेकिन इसका कड़वा सच भी इग्नोर नहीं किया जा सकता.”