अंडरवर्ल्ड के डर से रातों-रात बॉलीवुड से गायब हो गई ये एक्ट्रेस, आज गुमनाम जिंदगी जीने को मजबूर

बॉलीवुड में कई ऐसे सेलेब्स हैं जिनका करियर अंडरवर्ल्ड के चलते बनने से पहले ही खत्म हो गया। यूं तो बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड का रिश्ता काफी पुराना माना जाता है लेकिन इस रिश्ते का असर कई स्टार्स को चमकने से पहले ही बुझा चुका है। इन्हीं में से एक नाम है बॉलीवुड एक्ट्रेस साक्षी शिवानंद का जो लगभग डेढ़ दशक पहले इंडस्ट्री की टॉप हिरोइनों में गिनी जाती थीं। लेकिन आज गुमनाम जिंदगी जी रही हैं। आज साक्षी के फैंस उनके बारे में गूगल भी करना चाहते हैं तो एक्ट्रेस से जुड़ी कुछ ही जानकारी मिल पाती है। तो चलिए आज आपको साक्षी से जुड़े कुछ अहम पहलुओं के बारे में बताते हैं।

सुनील शेट्टी की बहन का रोल किया-

बता दें कि साक्षी शिवानंद 90 के दशक में एक खूबसूरत एक्ट्रेस हुआ करती थीं। साक्षी ने फिल्म ‘जनम कुंडली’ से बॉलीवुड की दुनिया में अपना कदम रखा। हालांकि ये फिल्म परदे पर फ्लॉप साबित हुई। साक्षी ने फिल्म क्रोध में एक्टर सुनील शेट्टी की बहन का रोल निभाया था। फिल्म में उनके मासूमियत भरे चेहरे और सादगी भरे किरदार ने सबका दिल जीता था। इसके अलावा साक्षी फिल्म  ‘जंजीर’, ‘जनम कुंडली’, ‘पापा कहते हैं’ और ‘आपको भी पहले कहीं देखा है’ में नजर आईं। इन फिल्मों में साक्षी की एक्टिंग को काफी सराहना मिली थी।

ये फिल्म बनी टर्निंग पॉइंट-

हालांकि साक्षी के करियर में फिल्म ‘आपको पहले भी कहीं देखा है’ टर्निंग पॉइंट साबित हुई। इस फिल्म में साक्षी को प्रियांशु चटर्जी के साथ स्क्रीन शेयर करने को मिली। साल 2003 में निर्देशक अनुभ सिन्हा द्वारा रिलीज गई इस फिल्म में साक्षी को लोकप्रियता मिलने लगी थी। लेकिन इससे पहले की इंडस्ट्री में साक्षी अपनी पहचान और नाम कमा पाती उन्होंने हिंदी सिनेमा को त्याग दिया। बताया जाता है कि अंडरवर्ल्ड के डर से उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी।

अंडरवर्ल्ड के डर से छोड़ी इंडस्ट्री-

एक्ट्रेस साक्षी शिवानंद ने काफी समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि अंडरवर्ल्ड के डर से उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी। उन्होंने बताया था- ‘मैं बुरी तरह डर गई थी जब मुझे पता चला कि मैं जिस फिल्म में काम करने जा रही हूं वो अंडरवर्ल्ड से है। मुझे हर किसी ने बताया कि बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड का गहरा कनेक्शन रहा है। मैं डर गई, चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगीं और तभी मैंने बॉलीवुड छोड़ दिया और साउथ में चली गई।’

साउथ फिल्मों का किया रूख-

बता दें कि साक्षी को जब पता चला था कि जिस प्रोड्यूसर की फिल्म उन्होंने साइन की है उसका कनेक्शन अंडरवर्ल्ड के साथ है तो काफी ज्यादा डर चुकी थीं। यहां तक की वो प्रोड्यूसर का कॉल तक नहीं उठाती थी और बाद में उन्होंने अपना नंबर ही बदल लिया था। कुछ समय बीत जाने के बाद साक्षी ने साउथ फिल्मों में अपना करियर बनाना शुरू किया और बॉलीवुड की तरफ मुड़कर दोबारा कभी नहीं देखा।

साक्षी ने साउथ स्टार चिरंजीवी के साथ फिल्म मास्टर से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया। इसके अलावा साक्षी नागार्जुन, मोहन लाल और बालाकृष्णन के साथ काम कर चुकी हैं। साक्षी का नाम साउथ की पॉपुलर हिरोइनों में शुमार रह चुका है। हालांकि लंबे समय से उन्होंने साउथ में भी फिल्में नहीं की हैं।