Site icon NamanBharat

फ्लॉप फिल्में देने के बावजूद करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं उर्वशी रौतेला, जीती हैं लग्जरी लाइफ, ऐसे करती हैं कमाई

बॉलीवुड की हॉट एंड बोल्ड अभिनेत्रियों में से एक उर्वशी रौतेला ने अपनी खूबसूरती और दिलकश अदाओं से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया है। उर्वशी रौतेला ने अपनी खूबसूरती से लोगों के बीच अच्छी खासी पहचान बनाई है। यह बहुत टैलेंटेड और खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं। उर्वशी रौतेला का जन्म नैनीताल उत्तराखंड में हुआ था। उन्होंने अपने स्कूली दिनों के दौरान से ही मॉडलिंग शुरू कर दिया था। उन्होंने महज 17 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज अपने नाम किया।

उर्वशी रौतेला ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म “सिंह साहब द ग्रेट” से की। उर्वशी रौतेला मस्ती सीक्वल ग्रेट ग्रैंड मस्ती में भी नजर आ चुकी हैं। उर्वशी रौतेला ने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्मों में काम किया परंतु वह अभी तक हिट फिल्म नहीं दे पाईं परंतु इसके बावजूद भी उर्वशी रौतेला एक आलीशान जीवन जीती हैं।

उर्वशी रौतेला अपनी खूबसूरती और बोल्ड अंदाज के चलते अक्सर फैंस के बीच सुर्खियों में बनी रहती हैं। उर्वशी रौतेला अपने आउटफिट्स और महंगे ज्वेलरी की वजह से भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं। हर इवेंट में उर्वशी की मौजूदगी होती ही है और अपने लुक से वह फैंस को हर बार हैरान कर देती हैं। उर्वशी रौतेला की फैन फॉलोइंग सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बहुत ज्यादा है।

बता दें उर्वशी रौतेला को भारत का गौरव और सबसे शक्तिशाली महिला 2022 का अवार्ड भी मिल चुका है। यह अवार्ड जीतने वाली उर्वशी रौतेला पहली भारतीय बनी थीं। इस अवार्ड को दुबई में दिया गया था। भले ही उर्वशी रौतेला का बॉलीवुड करियर कुछ ख़ास नहीं रहा लेकिन असल जिंदगी में वह बेहद अमीर हैं। उनकी पहचान विदेशों में भी काफी मजबूत होती जा रही है।

उर्वशी रौतेला की ऐसे होती है कमाई

आपको बता दें कि उर्वशी रौतेला करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं। उर्वशी रौतेला की गिनती बॉलीवुड की उन टॉप एक्टर्स में होती है जिनकी महीने की कमाई 45 लाख से अधिक है। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि उर्वशी फिल्मों और गानों से मोटी कमाई कर लेती हैं। इंटरनेट पर छपी खबरों के अनुसार, उर्वशी रौतेला एक गाने के लिए 35 से 40 लाख रुपए फीस लेती हैं।

वहीं एक फिल्म करने के लिए उर्वशी रौतेला 3 करोड़ रुपए तक फीस वसूल करती हैं। इसके अलावा उर्वशी की कमाई का आधा हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट और मॉडलिंग से आता है। अगर हम उर्वशी रौतेला की कुल संपत्ति की बात करें, तो उर्वशी रौतेला की नेट वर्थ करीब 36 करोड़ रुपए है।

उर्वशी रौतेला का वर्क फ्रंट

आपको बता दें कि उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के बीच कोई न कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं, जिसके माध्यम से यह अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहती हैं। वहीं अगर हम उर्वशी रौतेला के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री उर्वशी रौतेला बहुत ही जल्द फिल्म “नॉट योर बेबी” में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का पोस्टर कुछ समय पहले ही उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया था।

इसके साथ ही अब उर्वशी हॉलीवुड में भी कदम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही हैं। उर्वशी रौतेला 365 डेज फेम एक्टर Michele Morrone के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा वह इंस्पेक्टर अवनीश में रणदीप हुड्डा के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाली हैं। इतना ही नहीं बल्कि उर्वशी साउथ की फिल्म Thiruttu Payale 2 के हिंदी रीमेक में भी काम करते हुए नजर आएंगी।

 

 

 

 

 

Exit mobile version