अपने बच्चों की बड़ी बहन दिखती हैं 90 के दशक की ये 4 अभिनेत्रियाँ, तीसरे नंबर वाली हैं बला की खुबसूरत

एक बात तो सभी को माननी होगी कि 90 का दशक काफी मनमोहक और दिलचस्प था. इस जमाने में कई रोचक फ़िल्में भी बनी. इन फिल्मों से फेमस हुई कुछ अभिनेत्रियाँ तो ऐसी हैं जो आज भी हमारे दिल के बेहद करीब हैं. 90 के दशक की कई अभिनेत्रियों ने शादी कर घर बसा लिए हैं. ऐसे में दर्शकों के मन में अक्सर ये उत्सुकता रहती हैं कि शादी के बाद उनकी लाइफ कैसी हैं? वो कैसी दिखती हैं? उनके बच्चे कैसे हैं और कितने बड़े हो गए हैं? इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको बॉलीवुड की 90 के दशक की उन चुनिन्दा हिरोइन्स से मिलाने जा रहे हैं जो माँ बनने के बाद भी बेहद खुबसूरत दिखाई देती हैं. इनकी खूबसूरती इतनी कमाल की हैं कि कई बार तो लोग उन्हें उन्ही के बच्चों की बड़ी बहन समझ बैठते हैं. तो चलिए एक एक कर इन अभिनेत्रियों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

रवीना टंडन:

90 के दशक में रवीना टंडन टॉप की अभिनेत्रियों में से एक हुआ करती थी. 26 अक्टूबर 1974 को मुंबई में जन्मी रवीना वर्तमान में 43 वर्ष की हो चुकी हैं. लेकिन इस उम्र में भी वो इतना ज्यादा फिट और खुबसूरत हैं कि 25 की लगती हैं. वैसे रवीना की ये खूबसूरती उनकी बेटी राशा थंडानी में भी दिखाई देती हैं. राशा फिलहाल 13 साल की हैं लेकिन लुक और स्टाइल के मामले में वे अपनी मम्मी रवीना को बराबर की टक्कर देती हैं. बताते चले कि रवीना ने साल 2004 में अनिल थंडानी से शादी की थी जिसके बाद 2005 में बेटी राशा का जन्म हुआ था.

भाग्यश्री:

‘मैंने प्यार किया’ फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली भाग्यश्री वैसे तो बहुत कम फिल्मों में दिखाई दी. लेकिन उन्होंने जितनी भी फिल्मों में काम किया वे अधिकतर हिट ही गई. 23 फ़रवरी 1969 को महारष्ट्र के सांगली में जन्मी भाग्यश्री वर्तमान में 49 वर्ष की हो चुकी हैं. लेकिन यदि उनकी खूबसूरती की बात करे तो वो आज भी कई जवान अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं. उन्होंने साल 1990 में अभिमन्यु दशानी से शादी की थी. इस शादी से उन्हें दो बच्चे अवंतिका और अभिमन्यु हुए. उनका बेटा अभिमन्यु दिखने में किसी हीरो से कम नहीं लगता हैं. सूत्रों की माने तो वो जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री कर सकता हैं. वैसे अभिमन्यु रमेश सिप्पी की फिल्म ‘दम मारो दम’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चूका हैं. वहीँ भाग्यश्री की बेटी भी उनकी माँ पर ही गई हैं हुबहू वैसी ही खुबसूरत दिखती हैं.

 

काजोल:

काजोल 90 के दशक की टॉप की अभिनेत्री रही. उनकी फ़िल्में आज भी लोग बड़े चाव से देखते हैं. 5 अगस्त 1974 को मुंबई में जन्मी काजोल 43 वर्ष की होने के बबाद भी बड़ी चार्मिंग दिखती हैं. काजोल ने 1999 में अजय देवगन से शादी रचाई थी जिससे उन्हें बेटी नाईशा और बेटा युग हुए. नाईशा 15 साल की हैं और उनका स्टाइल अपनी माँ से कम नहीं हैं.

जूही चावला:

जूही चावला 90 के दशक की सबसे फेवरेट अभिनेत्री हैं. उनकी प्यारी स्माइल आज भी वैसे ही बरकरार हैं. वे अपने करियर में कई बड़े सितारों के साथ काम कर चुकी हैं. 13 नवंबर 1967 में जन्मी जूही अब 50 वर्ष की हो चुकी हैं. उन्होंने साल 1995 में जय मेहता से शादी की जिससे उन्हें दो बच्चे जाह्नवी और अर्जुन हुए. बेटी जाह्नवी 17 वर्ष की हैं और अपनी माँ की तरह ही बड़ी स्वीट हैं.