Site icon NamanBharat

बॉलीवुड में फिर से छाया मातम का माहौल,शाहरुख़ खान के साथ काम करने वाले इस एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा

बॉलीवुड के लिए साल 2020 सबसे बुरा साबित हुआ है. पिछले कुछ महीनों में इरफ़ान खान, ऋषि कपूर, सुशांत सिंह राजपूत जैसी हस्तियों के निधन से इंडस्ट्री में गम का माहौल बना हुआ है. इस बीच अब शाहरुख़ खान के साथ फिल्म ‘जीरो’ में काम कर चुके एक्टर रंजन सहगल ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. रंजन की उम्र अभी केवल 36 वर्ष की ही थी. उन्होंने क्राइम पट्रोल, सावधान इंडिया जैसे कईं टीवी सीरियलज में काम किया है. इसके इलावा वह ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ‘सरबजीत’ में भी नजर आ चुके हैं. डॉक्टर्स के अनुसार कार्डियक अरेस्ट के चलते रंजन सहगल की जान गई है.

वेंटीलेटर ना मिल पाने के कारण गई जान 

पंजाब के जीरकपुर जिले में जन्मे रंजन सहगल की तबियत अचानक से बिगड़ने के कारण उन्हें चंडीगढ़ ले जाया गया था. यहाँ के पीजीआई में उन्हें रखा गया था. सेहत में अचानक से बिगड़ाव आने पर वेंटीलेटर की आवश्यकता पड़ी लेकिन समय पर वेंटीलेटर ना मिल पाने के कारण उनकी जान चली गई. बताया जा रहा है कि रंजन पिछले काफी दिनों से बीमार थे. मुंबई में वह अकेले रहते थे इसलिए अपने होम टाउन पंजाब लौट आए थे.

सांस लेने में आ रही थी परेशानी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रंजन सहगल को सांस लेने में भी दिक्कत महसूस हो रही थी. ऐसे में कोरोना का शक दूर करने के लिए उनका टेस्ट भी करवाया गया था. लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव पायी गई थी. अचानक हुए निधन के चलते रंजन के परिवार में गम का माहौल बन गया है. वहीँ बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी शौक की लहर छा चुकी है. रंजन सहगल एक काबिल एक्टर थे. उन्होंने बॉलीवुड के इलावा टीवी सीरियल और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है.

परिवार ने की पोस्टमार्टम की मांग

रंजन सहगल चंडीगढ़ के सेक्टर-29 में रह रहे थे. लेकिन कुछ दिन पहले ही जीरकपुर लौटे थे. शनिवार सुबह अचानक से उन्हें उल्टियाँ शुरू हो गई. साथ ही उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ महसूस होने लगी. इसकी बाद परिजन उन्हें चंडीगढ़ के पीजीआई ले कर पहुंचे. यहाँ वेंटीलेटर समय पर न मिल पाने के कारण उनकी जान चली गई. डॉक्टर्स का कहना है कि उनके देहांत की वजह कार्डियक अरेस्ट है. लेकिन उन्हें खून की उल्टियाँ हो रही थी इसलिए परिजन अब उनके पोस्टमार्टम की मांग कर रहे हैं, जिसे पीजीआई ने स्वीकार कर लिया है.

Exit mobile version