इन फिल्मी कलाकारों के पास है बेहद शानदार डिग्रियां, फिर भी एक्टिंग को चुना इन्होंने अपना करियर

बॉलीवुड में बहुत से स्टार्स हैं जिन्होंने बचपन मे ही पढ़ाई को बीच मे छोड़ दिया था और पैसा कमाने की चाहत में एक्टिंग को अपनी मंजिल बना लिया था. सलमान खान, शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा आदि जैसे ना जाने कितने ही बॉलीवुड सितारे हैं जिन्हें करियर के आगे पढ़ाई को पीछे छोड़ना पड़ा था. लेकिन कुछ फिल्मी सितारे ऐसे भी हैं जिनके पास इतनी शानदार डिग्रीयां है कि आप भी जान कर हैरान रह जाएंगे. आईये जानते हैं कौनसे सितारें सबसे अधिक पढ़े-लिखे हैं.

अमीषा पटेल

अमीषा पटेल ने बहुत कम समय मे ही फिल्मों में अच्छा खासा नाम कमा लिया था. आज भले ही वह फिल्मी दुनिया से दूरी बना चुकी हैं लेकिन उनका नाम सबसे बोल्ड और ग्लैमर्स अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार है. अमीषा के पास कईं बड़ी डिग्रीयां हैं. आप मे से बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि उनके दादा रजनी पटेल काफी बड़े बैरिस्टर थे. यदि आपने अक्षय कुमार की फ़िल्म “रुस्तम” देखी है तो उसमें आप रजनी पटेल के रोल को देख सकते हैं. बता दें कि अमीषा ने अमेरिका से बॉयोटेक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रखी है. इसके इलावा उनके पास इकोनॉमिक्स की भी डिग्री है.

जॉन अब्राहिम

“जिस्म” जैसी बोल्ड फिल्मों में नाम कमाने वाले जॉन अब्राहिम ने करियर की शुरुआत भले ही मॉडल के तौर पर की थी लेकिन वह एक समय मे बेहतरीन स्टूडेंट और स्पोर्ट्समेन रह चुके हैं. उनकी शुरुआती शिक्षा मुंबई के स्कोटिश स्कूल से हुई थी. इसके बाद उन्होंने जय हिंद कॉलेज से इकोनॉमिक्स ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की. साथ ही उन्हीने एमबीए भी कर रखा है. लेकिन इन सब डिग्रीयों के बावजूद भी उन्हीने फ़िल्म लाइन को अपना भविष्य चुना.

परिणीति चोपड़ा

परिणीति भले ही प्रियंका चोपड़ा की कजिन बहन है लेकिन वह शुरू से ही पढ़ाई में काफी तेज रही हैं. वह बचपन से इन्वेस्टमेंट बैंकर बनने का सपना देखा करती थी. 17 साल की उम्र में वह पढ़ाई के लिए इंग्लैंड चली गयी थी. यहां उन्होंने ‘मेनचेस्टर बिजनेस स्कूल’ से बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ट्रिपल ऑनर्स की डिग्री हासिल की इसके इलावा उन्हीने म्यूजिक में भी डिग्री ले रखी है.

वरुण धवन

वरुण धवन को बचपन से ही पता था कि उन्होंने बड़ा हो कर एक्टिंग करनी है लेकिन उनके पिता जानते थे कि फिल्मी लाइन कभी भी साथ छोड़ सकती है. ऐसे में उन्होंने रिस्क लेना बेहतर नही समझा और बेटे को पढ़ाई के लिए इंग्लैंड की नोटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी में दाखिला दिलवा दिया. यहां से उन्होंव बिजनेस मैनेजमेंट की स्टडी की. हालांकि बीच मे उन्हीने रेसलर बनने का क्रेज़ चढा था लेकिन उन्होंने बाद में फिल्मी दुनिया को अपनी मंजिल बना लिया था.